scriptVideo: संविधान एव आरक्षण से खिलवाड़ नही होगा सहन, वक्ताओं ने की जम कर आलोचना | Video: dont play with Constitution and reservation | Patrika News
हनुमानगढ़

Video: संविधान एव आरक्षण से खिलवाड़ नही होगा सहन, वक्ताओं ने की जम कर आलोचना

दो अप्रैल को उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के गावों मे बन्द के लिये बनाई टीमें

हनुमानगढ़Mar 31, 2018 / 04:28 pm

सोनाक्षी जैन

dont play with Constitution and reservation

dont play with Constitution and reservation

डबलीराठान (हनुमानगढ़) अनसूचित जाति व जनजाति समाज की हुई बैठक मे दलित वर्ग के समक्ष आ रही समस्याओं व एकट को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध मे २ अप्रैल सोमवार को प्रस्तावित भारत बन्द के आव्हान के तहत उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के दलित वर्ग बाहुल्य व अन्य गावों मे भी बन्द रखने का प्रस्ताव सर्वे सम्मति से पारित कर बन्द को सफल बनाने के लिये टीमो का गठन कीया गया।
अनुसूचित जाति व जन जाति के विभिन्न समाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक बाबा रामदेव मंदिर के प्रागण मे शुक्रवार सायं छ बजे बाद हुई। बैठक मे वक्ताओं ने बैठक मे वक्ताओं ने संविधान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान मे एससी -एसटी कानून मे बदलाव का विरोध करते हुये २अप्रैल को भारत बन्द का सर्मथन कर उपतहसील मुख्यालय व आसपास के गावों मे भी बन्द करवाने का निर्णय लिया वक्ताओ ने इसे दलित वर्ग के हितों पर कुठाराघात बताया।
वक्ताओ ने संविधान मे छेङ छाङ पर रोष प्रकट करते हुए इसे पूर्व की भातिं रखने की मांग को लेकर समाज की एकजुटता पर जोर दिया। बैठक मे दो अप्रैल को बन्द रखने की सूचना पूर्व मे ही दुकानदारो को देने पर भी सभी ने सहमति प्रदान की। आसपास के गांव कमाना, नुरपुरा, दो पीबीएन, एक एलजीडबल्यू , सहजीपुरा करणीसर आदि गावों मे भी बन्द मे शामिल कर वहां के लिये प्रचार हेतु टीमें बनाने पर भी सहमति बनी।
बैठक मे माकपा राज्य कमेटी सदस्य एव पूर्व सरपचं का. रामेश्वर वर्मा, पीलीबंगा के माकपा नेता मनी राम मेघवाल, पीलीबंगा पचायंत समिति की पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल, रामकुमार पंवार सहित कई अन्यों ने भी विचार रखे।इस अवसर पर राम कुमार चालिया, मुन्शीराम मेघवाल, रणजीत सिंह, चन्दू राम, प्रेम भारतीय, मंगत सिंह, कृष्ण लाल बादंङा, इन्दराज कालवा सहित बङी सख्या मे दलित समाज के युवाओं ने भाग लिया।

Home / Hanumangarh / Video: संविधान एव आरक्षण से खिलवाड़ नही होगा सहन, वक्ताओं ने की जम कर आलोचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो