scriptटिकट का इंतजार, नामांकन कल से, मतदान दलों को कर रहे तैयार | vidhan sabha chunav | Patrika News

टिकट का इंतजार, नामांकन कल से, मतदान दलों को कर रहे तैयार

locationहनुमानगढ़Published: Nov 11, 2018 11:59:11 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

vidhan sabha chunav

टिकट का इंतजार, नामांकन कल से, मतदान दलों को कर रहे तैयार

जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद
हनुमानगढ़. भाजपा व कांग्रेस ने अभी टिकटों को लेकर अपने-अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन निर्वाचन विभाग निर्धारित कैलेंडर के तहत चुनाव की तैयारी में जुटा है। इसके तहत सोमवार से प्रत्याशी नामांकन कर सकें। नामांकन की तैयारी निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है। मतदान दलों को चुनाव को लेकर तैयार करने के लिए रविवार से उनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई। जंक्शन के सैक्टर बारह स्थित राउमावि में मतदान दलों की ट्रेनिंग शुरू हुई। इसमें एडीएम प्रभातीलाल जाट ने मतदान दलों को चुनाव संबंधी कार्यों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद जैन ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना सोमवार को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र सोमवार 12 नवम्बर से 19 नवम्बर 2018 तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किए जाएंगे। इनकी संवीक्षा 20 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2018 होगी। मतदान शुक्रवार 7 दिसम्बर 2018 को तथा मतगणना मंगलवार 11 दिसम्बर 2018 को होगी। विधानसभा चुनाव 2018 के दृष्टिगत मतदान दलों के कार्मिकों का 11 से 16 नवम्बर तक प्रथम एवं 26 से 29 नवम्बर तक द्वितीय प्रशिक्षण कार्यालय निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द जैन ने बताया कि 11 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सांय 5 बजे तक जंक्शन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान दल कार्मिक पीआरओ संख्या 1 से 850 का प्रशिक्षण एवं 12 नवम्बर को पीआरओ कार्मिक संख्या 851 से 1658 का प्रशिक्षण हुआ। 13 नवम्बर को पीओ -1 मतदान दल कार्मिक संख्या 1 से 850 एवं 14 नवम्बर को पीओ -1 कार्मिक संख्या 851 से1658 को प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 15 नवम्बर को प्रात: 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-2 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से सांय 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा। 16 नवम्बर को प्रात:10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-3 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से सांय 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 26 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतदान दल कार्मिक पीआरओ संख्या 1 से 850 का प्रशिक्षण 26 नवम्बर को प्रात: 10 से 1 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्मिक पीआरओ संख्या 851 से 1658 प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी प्रकार 27 नवम्बर को प्रात: 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-1 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से शाम 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास में निर्वाचन विभाग के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जुटे हुए हैं। जंक्शन के सुरेशिया में शनिवार को कांग्रेस के भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों से मतदान करने का आह्वान किया। पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा, पूर्व पार्षद निरंजन नायक, पार्षद अशोक यादव, गुरमीत चंदड़ा, गुरदीप सिंह चहल ने कार्यकर्ताओं ने मतदान करने का संदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो