scriptचुनाव में निष्पक्ष और विवेकपूर्ण मतदान का दिलाया संकल्प | vote | Patrika News

चुनाव में निष्पक्ष और विवेकपूर्ण मतदान का दिलाया संकल्प

locationहनुमानगढ़Published: Nov 18, 2018 05:17:18 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news
 

vote

चुनाव में निष्पक्ष और विवेकपूर्ण मतदान का दिलाया संकल्प

हनुमानगढ़. राजस्थान पत्रिका के मेरा वोट-मेरा संकल्प अभियान के तहत टाउन के वीएम कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। इसमें वक्ताओं ने मौजूद छात्राओं को आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव के मौसम में नेता लुभावने वादे लेकर जनता के बीच आते हैं। लेकिन जनता को चाहिए कि हर पहलु से अपने प्रत्याशी पर विचार करने के बाद वह मतदान करे। ‘झूठे घूम रहे लेकर सच मनमर्जी का’ पंक्ति के जरिए एक वक्ता ने कहा कि बदले हालात में राजनीति को लेकर काफी बदलाव हो रहे हैं। हालत यह है कि झूठे लोग भी सच लेकर घूम रहे हैं। इस स्थिति में मतदाताओं का फर्ज बनता है कि वह अपने प्रत्याशी को हर मापदंड पर तौलकर ही उसे वोट करें। एडीएम नोहर हरितिमा ने मतदान प्रक्रिया व मतदान दलों के गठन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो पिंक बूथ बनाए गए हैं। इनमें एक टाउन का वीएम कॉलेज व दूसरा जंक्शन में एनपीएस स्कूल है। इन दोनों बूथों पर महिला कार्मिकों को तैनात किया जाएगा। उन्होने कहा कि मतदान के दिन ड्यूटी समझकर सभी अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें। पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की अहम भूमिका रही है। बिश्नोई ने कहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी यदि धनबल के उपयोग की आशंका हो तो नागरिक फर्ज के नाते इसकी सूचना तत्काल निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम को दें। साथ ही विभागीय एप पर सूचना देने पर 100 घंटे में आवश्यक रूप से कार्रवाई होने की बात कही। वीएम शिक्षण समिति के अध्यक्ष बालकिशन गोल्याण ने पत्रिका के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस यज्ञ में राजस्थान पत्रिका समूह लोगों को निष्पक्ष और विवेकपूर्ण मतदान करने के लिए जिस तरह से प्रेरित कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। कॉलेज प्राचार्य नीलम गौड़ ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इससे पूर्व कार्यक्रम मेें मतदान संबंधी सवालों का सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पत्रिका स्टॉफ ने छात्राओं को चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली भ्रामक सूचनाओं को नजरअंदाज करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सभी तथ्यों की जानकारी जुटाने के बाद ही वह किसी नतीजे पर पहुंंचें। विधानसभा चुनाव में नियुक्त सैक्टर प्रभारी रजनीश गोदारा, समिति निदेशक निर्मला नागपाल, संजू गाडिय़ा, प्राचार्य किरण राठौड़, व्याख्याता सरिता बतरा, डॉ. ज्योति यादव, बबीता गोयल, अन्नू मुंजाल, निशा सेतिया सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो