हनुमानगढ़

नौ जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मतदान शुरू

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़/ डबली राठान. नहरों में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को डबली वास कुतुब के ग्रामपंचायत भवन में बीके 135 के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी निरंजन लाल कटारिया ने बताया कि बीके 135 के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों अमृत पाल सिंह एवं रमेश कुमार ने ही नामांकन दाखिल किया।
 

हनुमानगढ़Sep 21, 2019 / 12:13 pm

Purushottam Jha

नौ जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मतदान शुरू

नौ जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मतदान शुरू
– बीके 136 में अध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध
हनुमानगढ़/ डबली राठान. नहरों में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को डबली वास कुतुब के ग्रामपंचायत भवन में बीके 135 के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी निरंजन लाल कटारिया ने बताया कि बीके 135 के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों अमृत पाल सिंह एवं रमेश कुमार ने ही नामांकन दाखिल किया।अब इन दोनों में सीधी टक्कर होगी। अमृतपाल सिंह का चुनाव निशान बस है तो रमेशकुमार का चुनाव निशान साइकल है। शनिवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बीके 135 में कुल पांच चक हैं। इन सभी चकों में पांच सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो गया है। इनमें से जरनैल सिंह, मेजर सिंह, तोता सिंह, पंकज व जोतराम को चुन लिया गया है। जिनका माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 135 बीके में 9, 10, 11, 12, 13 एसटीजी चकों के 1850 किसान मतदाता हैं। जो अध्यक्ष पद के लिए डबली वास कुतुब की ग्रामपंचायत भवन में बने मतदान केन्द्र में शनिवार सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदाता अपने अपने मत डालेंगे तथा प्रक्रिया पूरी करने के बाद काउंटिंग होगी। उधर, बीके 136 डबली वास चुगता कमाना की ग्रामपंचायत भवन में शुक्रवार को नामांकन के बाद पूरी तस्वीर साफ हुई तो अध्यक्ष पद पर जोगेंद्र सिंह सहित सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए। यहां अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के एक एक ही नामांकन दाखिल होने से चुनाव की नोबत नहीं आई। ग्रामीणों ने सभी का माला पहनाकर कर स्वागत किया।

Home / Hanumangarh / नौ जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मतदान शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.