script

सीमावर्ती होने से व्यापार प्रभावित

locationहनुमानगढ़Published: Mar 15, 2019 08:58:47 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

vyapar

सीमावर्ती होने से व्यापार प्रभावित

सीमावर्ती होने से व्यापार प्रभावित

हनुमानगढ़. सीमावर्ती क्षेत्र होना संस्कृति के संगम जैसा होता है परंतु अलग-अलग राज्य की व्यापार व कर नीतियां उसके आर्थिक तंत्र को किस प्रकार प्रभावित करती हैं, इसका प्रत्यक्ष प्रभाव संगरिया क्षेत्र पर देखने को मिल सकता है। आमजन के दैनिक उपयोग में आने वाले पैट्रोल-डीजल के मूल्यों में राजस्थान के मुकाबले इतना अंतर बढ चुका है कि किसान हो या व्यापारी सामान्यत: ईंधन लेने के लिए पड़ोसी राज्य में जाने से गुरेज नहीं करते। इससे व्यापारियों के नुक्सान के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की निरंतर हानि हो रही है। पंजाब में प्रस्तुत बजट के बाद यह आंकड़ा काफी बढ़ गया है। पूर्व में वहां सिर्फ डीजल राजस्थान से सस्ता था व पैट्रोल यहां से महंगा था परंतु सरकार द्वारा की गई छूट से यह अंतर काफी बड़ा हो गया है। राजस्थान के मुकाबले पंजाब में डीजल का मूल्य 6 रुपए 29 पैसे तथा हरियाणा में 5 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर सस्ता है। इसी प्रकार पैट्रोल राजस्थान के मुकाबले पंजाब में तीन रुपए 77 पैसे तथा हरियाणा में दो रुपए 92 पैसे सस्ता है। इसी को जब नित्य उपयोग वाले प्लास्टिक बैरल ड्रम (230 लीटर) में गणना करते है तो यह डीजल पंजाब में एक हजार चार सौ पचास रुपए व हरियाणा में सवा बारह सौ रुपए के करीब सस्ता बैठता है। इसी प्रकार पैट्रोल में भी यह अंतर पंजाब में आठ सौ सत्तर रुपए के करीब तथा हरियाणा में सवा छ: सौ सत्तर रुपए सस्ता पड़ता है। डीजल पंजाब में 66.46, हरियाणा में 67.40 तथा राजस्थान में 72.75 रुपए प्रति लीटर है। पैट्रोल पंजाब में 72.54, हरियाणा में 73.39 तथा राजस्थान में 76.31 रुपए प्रति लीटर है।
सप्लाई का स्थान बदलने की आवश्यकता
स्थानीय पैट्रोल पंप संचालक मनोज गर्ग ने बताया कि वर्तमान में संगरिया के पैट्रोल पंप पर भारत पैट्रोलियम द्वारा जोबनेर, इंडियन ऑयल द्वारा जोधपुर तथा एचपीसीएल द्वारा जयपुर डिपो से ईंधन सप्लाई की जाती है। इसे बदलकर भटिण्डा डिपो से कर दिया जाए तो यह अंतर पैट्रोल में तो नहीं के बराबर रह जाएगा व डीजल में भी काफी फर्क पड़ जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को भी लाभ मिल सकेगा। इससे लम्बी दूरी व भिन्न तापमान वाले क्षेत्र से आने के कारण होने वाली माल की छीजत में भी कमी आएगी व राज्य सरकार की कर आय में भी इजाफा होगा। उन्होंने इस सम्बंध में पैट्रोलियम मंत्रालय व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर हनुमानगढ, श्रीगंगानगर व चुरू जिले के पैट्रोल पंप की सप्लाई भटिण्डा डिपो से करवाने की मांग की है।(नसं)

ट्रेंडिंग वीडियो