चौकीदारों को बंधक बनाकर लूटा गोदाम, पुलिस लगी पीछे तो फतेहाबाद ट्रक छोड़कर भागे
हनुमानगढ़. गांव मसरूहवाला स्थित निजी कंपनी के वेयर हाउस से चौकीदारों को बंधक बनाकर 430 चने के थैले चोरी मामले का सदर थाना पुलिस ने 24 के भीतर पटाक्षेप कर दिया। पुलिस की कई टीम ने मिलकर तत्परता से जांच करते हुए घटना के दूसरे दिन ही हरियाणा क्षेत्र से वारदात में इस्तेमाल ट्रक एवं चोरीशुदा चने के 380 थैले भी जब्त कर लिए गए।
हनुमानगढ़
Published: July 02, 2022 09:50:49 am
चौकीदारों को बंधक बनाकर लूटा गोदाम, पुलिस लगी पीछे तो फतेहाबाद ट्रक छोड़कर भागे
- वेयर हाउस से चने चोरी मामले का दूसरे दिन ही खुलासा
- सदर थाना पुलिस ने वारदात 24 घंटे के भीतर मामले का पटाक्षेप
- चोरीशुदा चने के 380 थैले जब्त
हनुमानगढ़. गांव मसरूहवाला स्थित निजी कंपनी के वेयर हाउस से चौकीदारों को बंधक बनाकर 430 चने के थैले चोरी मामले का सदर थाना पुलिस ने 24 के भीतर पटाक्षेप कर दिया। पुलिस की कई टीम ने मिलकर तत्परता से जांच करते हुए घटना के दूसरे दिन ही हरियाणा क्षेत्र से वारदात में इस्तेमाल ट्रक एवं चोरीशुदा चने के 380 थैले भी जब्त कर लिए गए। आरोपियों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी चंद्रभान कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अजय सिंह ने डीएसपी प्रशांत कौशिक व थाना प्रभारी चंद्रभान की देखरेख में जांच के लिए कई पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपियों एवं उनके वाहनों को चिह्नित कर मानवीय सूचना, गोपनीय व तकनीकी जानकारी के आधार पर शुक्रवार को फतेहाबाद, हरियाणा से डकैती में इस्तेमाल ट्रक नम्बर एचआर 62 ए 5564 तथा मुकदमा वजह सुबूत 380 चने के थैले बरामद किए। इसके बाद पड़ताल कर आरोपियों को नामजद किया गया। उनकी गिरफ्तारी तथा शेष चनों की बरामदगी के लिए अलग से टीम गठित की गई है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी चंद्रभान धुंआ, लालचंद सउनि, मदनलाल हैड कांस्टेबल, शैतानाराम हैड कांस्टेबल, बलविन्द्र सिंह चालक, कांस्टेबल धर्मपाल, मनोज कुमार, गजराज सिंह, मान सिंह व मोनिका शामिल रहे।
क्या था मामला
पुलिस के अनुसार मोहम्मद जावेद काजी पुत्र लियाकत अली काजी निवासी वार्ड सात पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर हाल कलस्टर इंचार्ज ऑपरेशन नेशनल ब्लक हैंडलिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी ने मसरूहवाला स्थित वेयर हाउस में चने की बोरियों का स्टॉक किया हुआ है। रामजीदास के नाम से बस स्टैण्ड मशरूवाला के पास वेयर हाउस किराए पर ले रखा है। वहां निगरानी के लिए चौकीदार भी रखे हुए हैं। बुधवार देर रात ट्रक लेकर अज्ञात जने वेयर हाउस पर आए। मौके पर तैनात दो चौकीदार कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनको मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया तथा उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद आराम से ट्रक में चने की 430 बोरियां लोड की तथा रफ्फूचक्कर हो गए।

चौकीदारों को बंधक बनाकर लूटा गोदाम, पुलिस लगी पीछे तो फतेहाबाद ट्रक छोड़कर भागे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
