scriptराजस्थान पत्रिका की पहल पर पानी बचाने आगे आए लोग | water saving | Patrika News

राजस्थान पत्रिका की पहल पर पानी बचाने आगे आए लोग

locationहनुमानगढ़Published: Jun 02, 2019 11:55:11 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

patrika muhim

राजस्थान पत्रिका की पहल पर पानी बचाने आगे आए लोग

राजस्थान पत्रिका की पहल पर पानी बचाने आगे आए लोग
-गांव भाखरांवाली गुरुद्वारा में ग्रामीणों ने किया श्रमदान
हनुमानगढ़/ संगरिया. ‘जल है तो कल है’। राजस्थान पत्रिका के जन सरोकार व नवाचार की दिशा में ‘अमृतं जलम’अभियान सराहनीय है। इसके उद्देश्यों को गहराई से समझकर जल की बूंद-बूंद सहेजे। यदि हम आज नहीं चेते तो हमारी आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सकेगा। हमें पत्रिका के साथ कंधे से कंधे मिलाकर जल व पर्यावरण संरक्षण बढ़ाने का जतन करना चाहिए। ये विचार संत हरदेव सिंह संतपुरा ने रविवार सुबह गुरुद्वारा सिंहसभा परिसर में अभियान तहत पेयजल डिग्गी समेत गुरुद्वारा परिसर में श्रमदान दौरान कहे। लोगों को जल की महत्ता बताते हुए जागरुक किया।
सरकार जागे तो मिलेगा शुद्ध पानी
उन्होंने राजस्थान की नहरों में पंजाब से आ रहे गंदे रसायनयुक्त प्रदूषित पानी पर चिंता जताई। बताया कि राजस्थान के आठ जिलों के करीब सवा करोड़ लोग इसी पानी से प्यास बुझा रहे हैं। जिससे अनेक रोगों से पीडि़त हैं तो कई मर चुके। सरकार जागेगी तभी शुद्ध पानी मिलेगा। उन्हें चाहिए कि वह इस भयावह स्थिति को दूर कर हर संभव जनता को शुद्ध व साफ पेयजल उपलब्ध कराए। जिसके लिए पंजाब सरकार से वात्र्ता करें। हालांकि पिछले साल जल चेतना मार्च निकालकर सरकार से आह्वान किया लेकिन समस्या जस की तस होना, सोचनीय है।
श्रमदान कर लिया संकल्प
ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए गुरुद्वारा परिसर में साफ-सफाई कर पौधों में पानी डाला। पानी की डिग्गी को साफ कर साफ पानी भरा। जिसमें प्रधानाध्यापक सुखमहेंद्र सिंह, आजाद युवा क्लब अध्यक्ष कश्मीरसिंह, बाबा मोहनसिंह, श्री गुरुनानक क्लब के कुलदीप कलसी, जगतारसिंह, इकबाल सिकंदर, काला बाजीगर, विक्की, गुरमीत सिकंदर, लड्डूसिंह, अमरीक सहित अनेक जनों ने सेवा दी। सबने पत्रिका के अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आसपास के पर्यावरण तथा जल को शुद्ध रखने सहित उसे सहेजने का संकल्प भी लिया। पत्रिका संवाददाता योगेन्द्र गुप्ता ने आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो