scriptwheat crop fire | गेहूं की फसल में लगी आग | Patrika News

गेहूं की फसल में लगी आग

locationहनुमानगढ़Published: Apr 18, 2023 01:30:55 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/

हनुमानगढ़/ 18 एसपीडी. क्षेत्र में पचारावाला डेरे में गेहूं की फसल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर बैटरी के जोडऩे वाले तार के स्पार्किंग होने से तार जलकर पिघल गया। इससे गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। किसान मेघराज अनिल पचार ने बताया कि 2 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जल गई। पानी का छिडक़ाव भी किया गया।

 

गेहूं की फसल में लगी आग
गेहूं की फसल में लगी आग
गेहूं की फसल में लगी आग
हनुमानगढ़/ 18 एसपीडी. क्षेत्र में पचारावाला डेरे में गेहूं की फसल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर बैटरी के जोडऩे वाले तार के स्पार्किंग होने से तार जलकर पिघल गया। इससे गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। किसान मेघराज अनिल पचार ने बताया कि 2 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जल गई। पानी का छिडक़ाव भी किया गया। जिससे आग का वेग कम हुआ । किसानों का कहना है कि लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसी दौरान पास के ही खेत शंकरलाल देशराज खेत में से एक एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि समय रहते हुए सभी ने सतर्कता वह हिम्मत दिखाकर कार्य किया। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान काशीराम, पालाराम, जगदीश परिहार, सुरेंद्र, देशराज ,सुरेंद्र बागड़वा, राकेश अनेक किसान मौके पर आग बुझाने में जुटे रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.