scriptगेहूं चोरी के आरोप में दो आरोपी ओर पकड़े, अब तक सात गिरफ्तार | wheat theft two arrested | Patrika News

गेहूं चोरी के आरोप में दो आरोपी ओर पकड़े, अब तक सात गिरफ्तार

locationहनुमानगढ़Published: May 24, 2018 12:37:07 pm

अशांति फैलाते पांच गिरफ्तार, पाबंद

wheat theft two arrested

wheat theft two arrested

टिब्बी. कस्बे की अनाज मण्डी से तीस क्विण्टल गेहूं चोरी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को ओर गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में सात जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से पांच जनों को अदालत के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया गया है।
जांच अधिकारी रामकेश मीणा के अनुसार मंगलवार को चक ३ एसएसडब्ल्यु रोही शेरेकां निवासी संदीप उर्फ सन्नी उर्फ फतिया पुत्र सुखराम वाल्मीकी तथा रावतसर के वार्ड १० निवासी फिरोज खां उर्फ कालू पुत्र इस्माइल खां को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को आरोपितों की निशानदेही पर छह थैले गेहूं बरामद की गई है। आरोपियों को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
इससे पूर्व पुलिस ने कृष्ण उर्फ अमन पुत्र आत्माराम वाल्मीकी निवासी शेरेकां, जसविन्द्र उर्फ अमन पुत्र जसंवत व उसके भाई कुलदीप सिंह उर्फ बग्गा पुत्र जसवंत सिंह मजहबी सिख निवासी २ एचएमएच, रावतसर के वार्ड १८ निवासी राजेन्द्र उर्फ कालू पुत्र भागीरथ बावरी व शेरेकां के वार्ड ९ निवासी सोनू उर्फ सोनी पुत्र भूपसिंह मेघवाल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त पिकअप जीप व चोरीशुदा गेहूं बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया था।

संगरिया. कस्बे के वार्ड १९ व गांव किशनपुरा उत्तराधा में अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है। हैड मोर्रर हरिसिंह ने बताया कि एएसआई देवीलाल ने वार्ड १९ में पार्षद देवीलाल के घर समीप लड़ाई झगड़ा करते हुए तीन जनों मैणा थाना लंबी निवासी सिदंबाज (१९) पुत्र तारासिंह, कस्बे के वार्ड २४ निवासी गुरप्रीत (२०) पुत्र लाभसिंह मजबीसिख व हरविंद्र खत्री (२२) पुत्र कृष्णकुमार अरोड़ा को पकड़ा।
गांव किशनपुरा में शिवकुमार की ढाणी में बाइक पर सवार होकर आए १२ पीटीपी ढाणीवासी प्रेमकुमार उर्फ धर्मवीर (३२) पुत्र रामकुमार व हाथियांवाली (सादुलशहर) निवासी विनोद (२४) पुत्र रणवीर जाट को पकड़ा। जिन्हें मंगलवार सुबह धारा १०७, ११६(३), १५१ सीआरपीसी तहत एसडीएम के समक्ष पेश कर पाबंद किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो