scriptनहरी चुनाव में परिणाम आने पर विजेता प्रत्याशियों के खिले चेहरे | Winning candidates face blossoms when results in Nahari election | Patrika News

नहरी चुनाव में परिणाम आने पर विजेता प्रत्याशियों के खिले चेहरे

locationहनुमानगढ़Published: Sep 18, 2019 09:53:24 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम के चुनाव जारी हैं। बुधवार को नौ बीके में चुनाव अध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई। भाखड़ा खंड द्वितीय के एक्सईएन बीरबल सिंह ने बताया कि सभी जगह मतदान शंातिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
 

नहरी चुनाव में परिणाम आने पर विजेता प्रत्याशियों के खिले चेहरे

नहरी चुनाव में परिणाम आने पर विजेता प्रत्याशियों के खिले चेहरे

नहरी चुनाव में परिणाम आने पर विजेता प्रत्याशियों के खिले चेहरे
-नहरों की कमान अब होगी किसानों के हाथ
हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम के चुनाव जारी हैं। बुधवार को नौ बीके में चुनाव अध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई। भाखड़ा खंड द्वितीय के एक्सईएन बीरबल सिंह ने बताया कि सभी जगह मतदान शंातिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। देर शाम तक जारी परिणाम के तहत बीके १५६ में स्वराज सिंह, बीके १५७ में गुरदीप सिंह, बीके १५८ में राजेंद्र धारणियां, बीके १५९ में पवन कुमार, बीके १६७ में इंद्राज, बीके १६८ में कृष्ण सिहाग, बीके १६९ में विनोद भांभू विजेता घोषित किए गए। जबकि बीके १७१ में राधेराम पहले ही निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। चरणबद्ध तरीके से ४१ बीके में हो रहे मतदान के बाद नहरों के संचालन की जिम्मेदारी निर्वाचित अध्यक्षों के हाथ सौंप दी जाएगी। एक्सईएन बीरबल सिंह ने बताया कि अब २१ और २३ सितम्बर को दो चरण में मतदान करवाना शेष है। इसके लिए मतदान दलों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। वहीं चुनाव परिणाम आते ही विजेता प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे। वहीं पराजित प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी छाई रही। इस नहरी चुनाव में करीब ७३ हजार किसानोंं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो