scriptकलक्टर की प्रेरणा से साथिनें अब घर में नहीं निकालेंगी घूंघट | With the inspiration of the collector, companions will no longer remo | Patrika News

कलक्टर की प्रेरणा से साथिनें अब घर में नहीं निकालेंगी घूंघट

locationहनुमानगढ़Published: Feb 27, 2020 11:44:23 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. कलक्टर जाकिर हुसैन की प्रेरणा से अब जिले की साथिनें घर में घूंघट में नहीं रखेंगी। साथ ही अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी घूंघट हटाने को लेकर प्रेरित करेंगी।
 

कलक्टर की प्रेरणा से साथिनें अब घर में नहीं निकालेंगी घूंघट

कलक्टर की प्रेरणा से साथिनें अब घर में नहीं निकालेंगी घूंघट

कलक्टर की प्रेरणा से साथिनें अब घर में नहीं निकालेंगी घूंघट
-गांव की दूसरी महिलाओं को भी करेंगी प्रेरित
हनुमानगढ़. कलक्टर जाकिर हुसैन की प्रेरणा से अब जिले की साथिनें घर में घूंघट में नहीं रखेंगी। साथ ही अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी घूंघट हटाने को लेकर प्रेरित करेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जंक्शन में किशोरी शक्ति योजनांतर्गत आयोजित साथिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को जिला कलक्टर ने साथिनों को घूंघट छोडऩे और गांव की अन्य महिलाओं को भी घूघंट नहीं निकालने को लेकर प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जब जिला कलक्टर ने उपस्थित साथिनों से पूछा कि आप में से कितनी महिलाएं घर में घूंघट निकालती हैं तो उपस्थित साथिनों में से करीब आधी साथिनों ने हाथ खड़ा करके बताया कि वे खुद भी घर में घूंघट निकालती है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि आज से आपको खुद को तो घूंघट त्यागना ही है साथ ही गांव की अन्य घूंघट निकालने वाली महिलाओं को भी इसको लेकर प्रेरित करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कलक्टर की ओर से हरी झंडी दिखाकर घूंघट मुक्त राजस्थान रैली रवाना की गई। जो अम्बेडकर भवन से करणी नगर, वार्ड नंबर 1, से होते हुए राजीव गांधी स्टेडियम होते हुए अम्बेडकर भवन पर ही समाप्त हुई। अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने साथिनों को संबोधित करते हुए कहा कि जब जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है। पोषण अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है। साथ ही जिले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिनें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं तो राजस्थान सरकार के घूंघट मुक्त अभियान में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है और पूरे राजस्थान में सबसे पहले हनुमानगढ़ जिले को घूंघट मुक्त करना है। इस कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी महिला कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनों, साथिनों इत्यादि का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग हो सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा या अन्य चुनाव। सभी चुनावों में जब जिले की महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। जिले में मतदान प्रतिशत भी सर्वाधिक रहता हैै तो घूंघट मुक्त अभियान में भी हमें अव्वल रहना है। उन्होनें महिलाओं को घूंघट छोडक़र शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्वोई ने भी कार्यक्रम में साथिनों को घूंघट छोडऩे और जिले की सभी ग्राम पंचायतों में महिलाओं को घूंघट मुक्त करने को लेकर अभियान चलाने के साथ साथ शुरुआत अपने घर से ही करने को कहा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि पूरा राजस्थान घूंघट मुक्त हो। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक प्रवेश सोलंकी ने 24 से 26 फरवरी तक किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत साथिन प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं राजश्री योजना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, एसएचजी गठन व क्रेडिट लिंकेज एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल विवाह रोकथाम एवं सामूहिक विवाह के आयोजनों आदि के बारे में बताया। सोलंकी की ओर से उपस्थित साथिनों को घूंघट मुक्त राजस्थान के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों एवं साथिन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार स्वामी, महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर, मधु महाजन, सुनिता शर्मा, सुमन पारीक, रोशनी देवी, जगदीश कौर, जिला समन्वयक (एमएसके) नसीबा, गर्वित कामरा, परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र परमजीत कौर, वीना रानी, सूचना सहायक निशा एवं स्वच्छ भारत प्रेरक अर्पित माथुर उपस्थित हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो