हनुमानगढ़

ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला

ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जलागंभीर हालात में बीकानेर के पीबीएम में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़Jun 09, 2023 / 10:43 pm

Manoj

ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला,ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला,ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला,ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला

हनुमानगढ़. गोलूवाला के निकटवर्ती गांव कान्हेवाला के समीप स्थित एक ईंट भट्टे पर कार्य करने वाला एक श्रमिक युवक गुरुवार रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया। परिजनों ने उसे बीकानेर के पीबीएम में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की और बयान दर्ज किए।
पुलिस ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल जा कर गंभीर घायल युवक के बयान भी दर्ज किए। थाना प्रभारी भजनलाल लावा ने बताया कि गुरुवार रात्रि को ईट भट्टे पर हुई घटना में जलने से गंभीर रूप से घायल युवक के बयान दर्ज किए गए हैं, उन्होंने युवक द्वारा दिए गए बयानों के बारे में बताने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा घटना की एफ एसएल टीम के सहयोग से बारीकी से जांच की जा रही है।
दूसरी तरफ भट्टा मालिक राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी की घटना में गंभीर रूप से झुलसे युवक व उसके परिजनों को बीते 22 अप्रैल को वह गोगामेडी से भट्टे पर कार्य करने को लेकर आए थे। करीब 10 दिन के पश्चात उक्त युवक अपने परिवार सहित ईंट भट्टे से वापस चला गया। वीरु (२२) नामक युवक का बीकानेर में गंभीरावस्था में उपचार चल रहा है। शुक्रवार शाम तक इस प्रकरण में कोई मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ था और ना ही किसी के बयान दर्ज हुए थे। ईंट भट्टे पर कार्यरत कुछ लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
हत्या के आरोपी नहीं आए पकड़ में
संगरिया. गांव मोरजंडसिखान में जीप से कुचलकर एवं तेज धारदार हथियारों से युवक की निर्मम हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि राउंडअप लोगों से पूछताछ के अलावा हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक प्रतीक मील के नेतृत्व में हो रही है। मामले अनुसार बुधवार रात बलकरण सिंह (28) उर्फ काली पुत्र गुरदाससिंह एवं उसका भतीजा जीवनसिंह (21) पुत्र पालसिंह निवासी वार्ड एक मोरजंडसिखान शराब ठेके के पास से गुजर रहे थे।
वहां बैठे गांव निवासी गुरमीतसिंह उर्फ गिती, उसका भाई हरजीत उर्फ बोग पुत्र बलवीरसिंह, रोबिन पुत्र हरजीत सिंह, बलवीरसिंह पुत्र मुंशी सिंह जटसिख ने उन्हें रोक लिया। जबरन शराब पिलाई। नशे की हालात में जीवन सिंह को भगा दिया। बलकरण सिंह की जीप कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी शराब ठेकेदार हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में गुरमीतसिंह उर्फ गिती, उसके भाई हरजीत उर्फ बोग, रोबिन व बलवीरसिंह जट सिख के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया।

Home / Hanumangarh / ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.