scriptअंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ इस शहर के युवक का चयन तो घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता | hapur youth muneer selected for under-14 t-20 cricket tournament | Patrika News
हापुड़

अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ इस शहर के युवक का चयन तो घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता

मुनीर अली के परिजनों को जब उनके प्रीमियर लीग में सेलेक्शन होने की जानकारी हुई तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

हापुड़Oct 31, 2018 / 05:18 pm

Rahul Chauhan

cricketer muneer

अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ इस शहर के युवक का चयन तो घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता

हापुड़। शहर के मोहल्ला पत्थर वाला कुंआ निवासी एक किशोर का गोंडा मेें आयोजित होने वाली देवीपाटन प्रीमियर लीग में खेलने वाली आठ टीमों में से एक टीम में चयन हुआ है। मंगलवार को इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। यह टूर्नामेंट बुधवार से गोंडा में शुरू हो रहा है। पत्थर वाला कुंआ निवासी मुनीर अली पुत्र मशकूर अली ने बताया कि बुधवार से गोंडा जिले में अंडर-14 टी-20 देवीपाटन प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी।
यह भी पढ़ें-सोसायटी की छत से गिरे मोरनी के बच्चों के प्रति लोगों ने इस तरह दिखाया प्यार

वह इस टूर्नामेंट में खेलने वाली किंग भारत इंटरप्राइजेज की तरफ से खेलेंगे।उन्होंने बताया कि उनका बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था। इसलिए वह स्कूल के बाद क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से प्रैक्टिस करने के लिए जाते हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मुनीर अली गोंडा के लिए रवाना भी हो गए हैं। मुनीर अली के परिजनों को जब उनके प्रीमियर लीग में सेलेक्शन होने की जानकारी हुई तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मुनीर के सलेक्शन से मोहल्ला पत्थर वाला कुंआ पर जश्न का माहौल है।

Hindi News / Hapur / अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ इस शहर के युवक का चयन तो घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता

ट्रेंडिंग वीडियो