script5 year old dumb child buried in bundle of sheets for 4 days Hapur | चादरों के गट्ठर में दबा रहा 5 वर्ष का गूंगा बच्चा, दम घुटने से हुई मौत | Patrika News

चादरों के गट्ठर में दबा रहा 5 वर्ष का गूंगा बच्चा, दम घुटने से हुई मौत

locationहापुड़Published: Dec 13, 2022 11:41:52 am

Submitted by:

Sanjana Singh

चादरों के बीच में दबकर पांच साल के सहादत की मौत हो गई। गूंगा होने की वजह से वह किसी को आवाज भी नहीं लगा पाया।

shahadat.jpg

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घर में चादरों के नीचे दबकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। मासूम बच्चा गूंगा था। शनिवार को मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस स्टेशन में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.