क्रय केंद्रो पर की जा रही थी घटतौली, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप, देखें वीडियो
गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल मालिकों को जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है।
हापुड़. गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल मालिकों को जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है। वहीं अब बागपत जिला प्रशासन भी घटतौली आदि रोकने के लिए सख्त रुख अपना रहा है। जिसके चलते आज बागपत जिले के डीएम के निर्देशों के बाद आज तमाम क्रय केंद्रों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान घटतौली की सूचना पर एसडीएम खेकड़ा ने बाट माप टीम के साथ मिलकर तहसील खेकड़ा इलाके के बड़ागांव में स्थित बागपत शहकारी शुगर मिल के केंद्र पर छापा मारा। जहां पर लगे कांटे में 85 किलो की घटतौली पाई गई। जिसके चलते किसानों को लूटा रहा था ओर जांच के बाद क्रय केंद्र पर लाइसेंस भी नही पाया गया। जिसके चलते एसडीएम ने वहां मौजूद लिपिक को फटकार लगाई और जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज दी गई जिसके बाद आरोपियो पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Hapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज