हापुड़

Hapur: शराब पीने के बाद युवक ने पुलिस चौकी के सामने खुद को लगा ली आग

Highlights

हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में हुई घटना
जुआ खेलने से मना करने पर हुई थी मारपीट
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती

हापुड़May 05, 2020 / 03:04 pm

sharad asthana

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के मोहल्ला डबरया निवासी युवक ने शराब के नशे में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर खुद को आग लगा ली। पुलिस व स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर उसको नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है युवक पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने से नाराज था। आरोप है कि वह फरियाद लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गेहूं लाने को दिए थे रुपये

पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला डबरिया निवासी भीम उर्फ कपिल को घर वालों ने गेहूं लाने के लिए 3500 रुपये दिये थे। जब कपिल गेहूं खरीदने जा रहा था तो मोहल्ले में जुआ खेल रहे तीन युवकों से उसे रोक लिया। उन्होंने दबंगई दिखाते हुए जुआ खेलने की बात कही। जब कपिल ने जुआ खेलने से मना किया तो तीनों ने कपिल से रुपये छीन लिए और जमकर मारपीट की। आरोप है कि जब कपिल ने कस्बा पुलिस चौकी में पहुंचकर घटना की सूचना दी तो पुलिस ने उलटे ही पीड़ित को जमकर फटकार लगाई और चौकी से भगा दिया।
पुलिस पर लगाए आरोप

पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने व उल्टा उसको ही धमकाने से परेशान युवक वहां से निकल गया। चौकी से बाहर कुछ ही दूरी पर युवक ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। कपिल को जलता देख पुलिस व स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने कहा कि कपिल ने शराब पी रखी थी। कुछ लोगों ने जुआ खेलने के लिए उसे बाध्य किया थे। जुआ खेलने मना करने पर आरोपियों ने मारपीट की। इससे क्षुब्ध होकर कपिल ने अपने आपको आग के हवाले कर लिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने पुलिस पर लगाए गए आरोपों को नकार दिया।

Home / Hapur / Hapur: शराब पीने के बाद युवक ने पुलिस चौकी के सामने खुद को लगा ली आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.