scriptHapur mother asked son to take bath 9 year old boy calls police | मां नहाने के लिए बोली तो 9 साल के बेटे ने बुला ली पुलिस | Patrika News

मां नहाने के लिए बोली तो 9 साल के बेटे ने बुला ली पुलिस

locationहापुड़Published: Jan 06, 2023 09:50:46 am

Submitted by:

Sanjana Singh

हापुड़ में 9 साल के बच्‍चे ने अपने माता-पिता से नाराज होकर डायल 112 पर कॉल कर दिया। मामला सुनकर पुलिसकर्मियों की हंसी छूट गई।

child.jpg

हापुड़ जिले के अक्खापुर गांव में एक मां ने अपने बेटे को नहाने के लिए कहा तो उसने पुलिस बुला ली। पुलिस बच्चे के घर पहुंची और पूरा मामला सुनकर अपनी हसीं रोक नहीं पाई। मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बच्चे को समझाया और फिर वहां से लौट गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.