संगीत मन और आत्मा को खुश करने का सबसे अच्छा उपचार- बरकती
हापुड़Published: Jan 13, 2023 02:54:15 pm
धार्मिक उर्दू गायक ने एक कार्यक्रम में अपने गीतों से समा बांध दिया। उनकी गायकी पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।


धार्मिक उर्दू गायक इस्लाम बरकती
मेरठ रोड स्थित मदरसे में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें धार्मिक उर्दू गायक इस्लाम बरकती ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। इस्लाम बरकती के गाए गीतों पर लोग झूम उठे। बता दें इस्लाम बरकती, एक धार्मिक उर्दू गायक, लेखक एवं संगीतकार हैं। जो अपनी प्रतिभा के माध्यम से संगीत उद्योग में विशेष स्थान बना रहे हैं।