scriptloafer continuously commenting on school girls the girls beated him | स्कूल से लौट रही किशोरियों पर किए अश्लील कमेंट, लड़कियों ने सरेआम लाठी से पीटा | Patrika News

स्कूल से लौट रही किशोरियों पर किए अश्लील कमेंट, लड़कियों ने सरेआम लाठी से पीटा

locationहापुड़Published: Aug 10, 2023 09:30:32 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

हापुड़ से पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़कियां स्कूल ड्रेस पहने हुए एक युवक पर लाठी-डंडे बरसाती दिख रही हैं। मामला स्कूल से लौटते वक़्त छेड़खानी का बताया गया है।

loafer continuously commenting on school girls the girls beated him
स्कूल से लौटते समय एक युवक उन पर भद्दे कमेंट करने लगा, जब छात्राओं ने विरोध किया तो उसने मारपीट करना चालू कर दिया। इसके बाद छात्राएं भी घेरकर उसे पीटते लगती हैं। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया और उसे थाने ले गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.