बैंक के एटीएम में इस तरह हुई चोरी, देखकर हर कोई रह गया हैरान
बताया जा रहा है कि मशीन में 22 लाख के आसपास कैश था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है।

हापुड़। जनपद के कोतवाली पिलखुवा के नेशनल हाइवे 9 पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पिलखुवा के एटीएम में चोरी से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने बड़े इत्मीनान से गैस कटर से एटीएम मशीन को काट कर उसकी कैश ट्रे ले गए। बताया जा रहा है कि मशीन में 22 लाख के आसपास कैश था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। वहीं एसपी मामले में जल्द खुलासे की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अब रॉन्ग साइड चलाई गाड़ी तो खुद ही पंक्चर हो जाएंगे टायर, जानिए कैसे
हापुड़ में हाइवे पर महिला से लूट, देखें वीडियो
पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पिलखुवा में तकरीबन 4 बजे दो बदमाश अंदर घुसे। बदमाशों ने सबसे पहले गैस कटर से शटर के ताले काटे और अंदर घुस गए। नकाबपोश बदमाशों ने कलर स्प्रे से सीसीटीवी कैमरों को रंगने के बाद बड़े आराम से एटीएम मशीन से कैश ट्रे काट कर ले गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि 25 लाख कैश इस मशीन में डाला गया था। तकरीबन 22 लाख के आसपास इसमें कैश मौजूद था।
अब पाइए अपने शहर ( Hapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज