दोपहर के समय पड़ोसियों को लगा पता
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी साहिल हापुड़ के भेना गांव में रहता था। वह यहां बहादुरगढ में अपना काम करता था। इसी दौरान उसका यहां रहने वाली युवती मोहसिना से दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद दोनों चोरी चोरी से मिलने लगे। इसका पता लगने पर दोनों के परिवार इसके खिलाफ हो गये। सूत्रों की माने तो दोनों के परिजन इस प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे थे।
प्रेमिका के घर पहुंचकर दोनों बंद कमरे में फंदे पर लटके
वहीं पड़ोसियों की माने तो परिजनों की नाराजगी और खिलाफत से परेशान होकर सोमवार को साहिल मोहसिना के घर पहुंचा। वह समय अकेली थी। इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोसियों ने उन दोनों के शव एक बंद कमरे में फंदे से लटके देखें। माना जा रहा है कि परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों ने मौत को गले लगा लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवक युवती के शवों को कब्जे में लेकर आत्महत्या के साथ ही हत्या की आशंका के साथ मामले की जांच में जुट गई है।