scriptMurder/suicide: युवक- युवती मिलते थे चोरी- चोरी, घरवालों को नहीं था पसंद, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश | lover couple commit suicide in hapur police investigates case | Patrika News
हापुड़

Murder/suicide: युवक- युवती मिलते थे चोरी- चोरी, घरवालों को नहीं था पसंद, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश

मुख्य बातें

एक दूसरे से प्यार करते थे युवक – युवती
बंद कमरे में शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
परिजन दोनों की मुलाकात से रहते थे खिलाफ

हापुड़Jul 08, 2019 / 07:55 pm

Nitin Sharma

news

Murder/suicide: युवक- युवती मिलते थे चोरी- चोरी, घरवालों को नहीं था पसंद, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश

हापुड़। जिले के बहादुरगढ क्षेत्र स्थित भेना गांव में सोमवार को युवक युवती का प्रेमिका के घर में बंद कमरे के अंदर शव लटके मिलने से सनसनी मच गई। पड़ोसियों ने दोनों का शव देख मामले की जानकारी परिवार और पुलिस को दी। वहीं पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है।

 

hapur

दोपहर के समय पड़ोसियों को लगा पता

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी साहिल हापुड़ के भेना गांव में रहता था। वह यहां बहादुरगढ में अपना काम करता था। इसी दौरान उसका यहां रहने वाली युवती मोहसिना से दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद दोनों चोरी चोरी से मिलने लगे। इसका पता लगने पर दोनों के परिवार इसके खिलाफ हो गये। सूत्रों की माने तो दोनों के परिजन इस प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे थे।

news

प्रेमिका के घर पहुंचकर दोनों बंद कमरे में फंदे पर लटके

वहीं पड़ोसियों की माने तो परिजनों की नाराजगी और खिलाफत से परेशान होकर सोमवार को साहिल मोहसिना के घर पहुंचा। वह समय अकेली थी। इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोसियों ने उन दोनों के शव एक बंद कमरे में फंदे से लटके देखें। माना जा रहा है कि परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों ने मौत को गले लगा लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवक युवती के शवों को कब्जे में लेकर आत्महत्या के साथ ही हत्या की आशंका के साथ मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Hapur / Murder/suicide: युवक- युवती मिलते थे चोरी- चोरी, घरवालों को नहीं था पसंद, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो