हापुड में बदमाशों ने धारदार हथियार से दो लोगों को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से दहला जिला
हापुड़Published: Oct 10, 2023 09:00:12 pm
आज मंगलवार की सुबह हापुड में बदमाशों ने धारदार हथियारों से दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हापुड में डबल मर्डर से लोग दहल गए। हमले में घायल तीसरा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।


हापुड की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खादर में गंगा किनारे स्थित फार्म हाउस पर डबल मर्डर के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और मृतकों के परिजन।
हापुड की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खादर में गंगा किनारे स्थित फार्म हाउस पर अज्ञात बदमाशों ने फार्म मालिक के पुत्र सहित दो लोगों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं एक अन्य युवक को हमलावरों से धारदार हथियार से घायल कर किया और उसको मरा समझकर घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
दो लोगों की हत्या की सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पड़े घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि जिन दो लोगों की हत्या की गई है वो जिला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सीना में रहने वाले सोपनील सिंह और उनका बेटा अनिरूद्ध है।