scriptइस नामी फैक्ट्री के अंदर तैयार किया जा रहा था ऐसा डीजल, पुलिस के छापा मारने पर हुआ खुलासा- देखें वीडियो | police team raid on fake factory in hapur | Patrika News

इस नामी फैक्ट्री के अंदर तैयार किया जा रहा था ऐसा डीजल, पुलिस के छापा मारने पर हुआ खुलासा- देखें वीडियो

locationहापुड़Published: Sep 13, 2019 07:38:30 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights
वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड बनाती है कंपनीब्रांडेंड कंपनी के नाम पर ही अवैध तरीके से चला रही थी फैक्ट्रीपुलिस ने मौके पर छापा मारकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हापुड़। जिले के थाना धौलाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स ने एक फैक्ट्री पर छापामार दिया। इस दौरान फैक्ट्री में प्रसिद्ध कंपनी के नाम पर नकली डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में अधबना फ्लूइड एवं उपकरण बरामद हुए हैं। देश की प्रसिद्ध कंपनी डीजल के वाहनों का प्रदूषण कम करने के लिए डीजल उत्सर्जन तरल बनाती है ।

इस सूचना पर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस टीम

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस यूपीएसआईडीसी के फेज दो स्थित प्लॉट संख्या 353 में पहुंची। जहां पुलिस ने नकली डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड बनता हुआ पकड़ा। इस पर उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया और फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से जनपद सहारनपुर थाना बडागांव अंतर्गत ग्राम माजरा निवासी गौरव गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 90 बाल्टी, 192 ढक्कन, यूरिया खाद के कट्टे, प्रसिद्ध कंपनी की छह बाल्टी, और बड़ी संख्या में स्टीकर बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ नकली सामान बनाने सहित अन्य संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो