scriptVIDEO: हैदराबाद कांड के बाद बोलीं महिलाएं- ‘अब है आर-पार की लड़ाई, देश में हम नहीं सुरक्षित’ | protest against hyderabad rape case | Patrika News

VIDEO: हैदराबाद कांड के बाद बोलीं महिलाएं- ‘अब है आर-पार की लड़ाई, देश में हम नहीं सुरक्षित’

locationहापुड़Published: Dec 03, 2019 05:11:35 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-महिलाओं और छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
-इस दौरान महिलाओं का कहना था कि अब आर-पार की लड़ाई है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं
-उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिले

screenshot_from_2019-12-03_16-54-44.jpg
हापुड़। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुआ हैवानियत को लेकर पूरी देश में उबाल है। लोग सड़कों पर उतरकर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में हापुड़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की।
यह भी पढ़ें

UP Police में महिला सिपाहियों को फिट रखने के लिए जारी हुआ फरमान, सभी को करना होगा ये काम

इसके अलावा महिलाओं और छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई कर फांसी की सजा की मांग की। इस दौरान महिलाओं का कहना था कि अब आर-पार की लड़ाई है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिले।
यह भी पढ़ें

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई युवती तो एसपी के पास पहुंचे परिजन, लगाई ऐसी गुहार

इस दौरान सभी एकत्र होकर श्रीराम वाटिका से तहसील चौराहे होते हुए शहीद स्तम्भ नगर पालिका परिषद हापुड़ पहुंचे। जहां उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर महिला डाक्टर की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो