scriptschools closed in hapur for three days due to rain alert | बारिश से बढ़ी ठंड के चलते हापुड़ के स्कूलों में 29 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित, सभी स्कूलों पर लागू होंगे आदेश | Patrika News

बारिश से बढ़ी ठंड के चलते हापुड़ के स्कूलों में 29 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित, सभी स्कूलों पर लागू होंगे आदेश

locationहापुड़Published: Dec 27, 2021 10:20:08 am

Submitted by:

lokesh verma

Schools Closed : यूपी में हल्की बारिश के बाद एकाएक ठंड बढ़ गई है। जिसके चलते हापुड़ जिला अधिकारी ने स्कूलों को तीन दिन तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 29 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। जबकि अन्य जिलों सामान्य दिनों की तरह सोमवार को भी स्कूल खुले।

rain-alert-schools-closed-in-hapur-for-three-days.jpg
Schools Closed : उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद एकाएक ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले दिन और बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते हापुड़ जिला अधिकारी ने सभी स्कूलों को तीन दिन तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 29 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। जबकि अन्य जिलों सामान्य दिनों की तरह सोमवार को भी स्कूल खुले। सुबह-सुबह बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते देखे गए। हापुड़ जिला अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ बच्चों की छुटि्टयां की गई हैं। शिक्षकों सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल आना होगा। वह स्कूल से ही बच्चों को ऑनलाइन क्लास देंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.