हरदाPublished: Jan 08, 2023 09:24:27 pm
Mahesh bhawre
हरदा। अग्रवाल समाज का 26 वां दो दिनी युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार से शुुरु हुआ। इसमें मप्र के अलावा विभिन्न राज्यों के विवाह योग्य युवक युवतियां अपने माता और अन्य परिजनों के साथ शामिल हुए। गायत्री मंदिर के पास अग्रवाल मांगलिक भवन में चल रहे इस सम्मेलन में युवक युवतियों ने मंच से अपनी खूबियां और भावी जीवनसाथी से जुड़े अपेक्षाओं को लेकर खुलकर अपने विचार रखे। युवक बोले,ऐसा जीवनसाथी हो,जो घर परिवार को साथ लेकर चले। वहीं युवतियां ने कहा कि उनका जीवनसाथी उन्हें अपनी काबिलियत को उपयोग करने का मौका द