scriptपति-पत्नी सहित जिंदा जल गए 4 लोग, देखें वीडियो | 4 people including husband and wife were burnt alive | Patrika News

पति-पत्नी सहित जिंदा जल गए 4 लोग, देखें वीडियो

locationहरदाPublished: May 31, 2023 11:42:34 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

इस हादसे में उन पति-पत्नी की भी मौत हो गई है, जिनकी शादी महज 6 माह पहले हुई थी।

पति-पत्नी सहित जिंदा जल गए 4 लोग, देखें वीडियो

पति-पत्नी सहित जिंदा जल गए 4 लोग, देखें वीडियो

हरदा. शादी ब्याह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोग सहित चार लोगों के जिंदा जल जाने से खुशियों के बीच मातम छा गया है। जिसने भी ये खबर सुनी वह दु:खी हो गया, क्योंकि इस हादसे में उन पति-पत्नी की भी मौत हो गई है, जिनकी शादी महज 6 माह पहले हुई थी।

 

मध्यप्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए हैं, ये हादसा मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हुआ है, जिसमें चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, वहीं मामले की पूरी तरह जांच की शुरुआत कर दी गई है।

 

जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम नौसर स्थित एक वेयरहाउस के समीप से जा रही एक कार में अचानक आग लगने से हादसा हो गया है, बताया जा रहा है कि कार में अखिलेश पिता महेश कुशवाहा निवासी वरकला चारखेड़ा की कार में चार लोग सवार थे, कार में अज्ञात कारणों से आग लगी, जिसके कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इस कारण कार के गेट लॉक हो गए, इस कारण चारों लोग जान बचाने के लिए बाहर भी नहीं निकल पाए, इस कारण चारों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ldw14

शादी से लौटते समय हादसा
ये हादसा एक शादी समारोह वापस लौटते समय हुआ है, तेज रफ्तार से आ रही कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए थे, घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की है। नोसर गांव के पास कार पेड़ से कार टकराने के बाद उसमें आग लग गई, चूंकि कार के गेट लॉक हो गए थे, इस कारण वे चाह कर भी बाहर नहीं निकल पाए। ये सभी कार में सवार होकर दीपगांव थाना नरसुल्लागंज शादी में गए थे, जो वापस अपने गांव चारखेड़ा लौट रहे थे। घटना में एक परिवार के तीन लोग राकेश पिता महेश कुशवाहा उम्र 26 उसकी पत्नी शिवानी उम्र 22, छोटा भाई अखिलेश 24 वर्ष ओर गाँव का ही रहने वाला युवक आदर्श पिता गोलू चौधरी 21 सभी निवासी ग्राम चारखेड़ा की मौत हो गई तीनो युवक फोटोग्राफी का काम करते थे। राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी। गांव में छाया मातम।

//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो