प्रिकॉशन डोज लगाने के इंतजार में लोग
जानकारी के अनुसार जिले में 18 प्लस के 28 08 35 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 2746 04 को प्रथम और 2548 8 2 को दूसरा डोज लग चुका है। इनमें कईलोगों को नौमहीने का समय पूरा हो गया है, जो प्रिकॉशन डोज लगाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शासन के आदेश के बाद भी जिले के प्राइवेट अस्पतालों में उक्त डोज लगाने की शुरुआत नहीं हुईहै। हरदा, खिरकिया और टिमरनी क्षेत्र में लगभग 14 प्राइवेट अस्पताल हैं, जिन्हें 18 प्लस के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने के आदेश दिए गए हैं।लेकिन इसके बावजूद इनके संचालक इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है।नागरिकों ने बताया कि उन्हें दूसरा डोज लगाए हुए नौमहीने से अधिक का समय हो गया है। लेकिन डोज कहां लगवाए यह समझ में नहीं आ रहा है। जबकि सरकार अस्पतालों में 18 प्लस के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने के कोईआदेश नहीं मिले हैं। ऐसी स्थिति में लोग उक्त डोज लगवाने को लेकर परेशान हैं। जबकि विशेषज्ञों द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया हैकि कोरोना की चौथी लहर आने का अंदेशा है। ऐसे में प्रिकॉशन डोज लगाया जाना लोगों के लिए जरुरी हो गया है।
10482 बच्चों को नहीं लगे टीके
सरकार द्वारा 23 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण शुरू किया था। इसके लिए हरदा जिले के तीनों ब्लाकों में 23910 बच्चों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन इनमें से अभी तक 1348 2 बच्चों को ही टीका लग पाया है, जबकि 1048 2 बच्चे टीका लगाने के लिए शेष रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग बाकी रहे बच्चों को टीका लगाने के लिए तलाश रहा है।
लगभग 400 से 500 रुपए में लगेंगे डोज
सरकार के आदेश के बाद जिले के निजी अस्पतालों में 18 प्लस के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए लगभग 400 से 500 रुपए खर्च करना पड़ेंगे। जबकि प्रथम और द्वितीय डोज निशुल्क लगाया गया था। सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए 150 रुपए का सर्विस चार्ज भी निर्धारित किया है। वहीं वैक्सीन की कीमत 250 से 300 रुपए रखी गईहै। निजी अस्पतालों को कोविशील्ड वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को तथा को-वैक्सीन खरीदने के लिए भारत बायाटेक कंपनी को आर्डर करना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें वैक्सीन मिल पाएगी। लेकिन प्राइवेट अस्पतालों द्वारा उक्त वैक्सीनों को खरीदने में रूचि नहीं ली जा रही है।
18 प्लस के लोगों को जिले के प्राइवेट अस्पतालों में डोज लगेंगे। इसके लिए निजी अस्पतालों को कंपनियों से ही प्रिकॉशन डोज खरीदना है। वैक्सीन सेंटर से डोज नहीं मिलेंगे। उन्हें कंपनियों को आर्डर देना पड़ेंगे। अस्पतालों ने डोज के लिए आर्डर दिया या नहीं इस संबंध में पता करवाता हूं।
डॉ. जयसिंह कुशवाह, जिला टीकाकरण अधिकारी, हरदा