scriptजिले के 92 प्रतिशत किसान बेच चुके गेहूं , 666.06 करोड़ का भुगतान हुआ | 92 percent farmers of the district have sold, 666.06 crores paid | Patrika News

जिले के 92 प्रतिशत किसान बेच चुके गेहूं , 666.06 करोड़ का भुगतान हुआ

locationहरदाPublished: May 23, 2020 08:38:17 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

– शत्-प्रतिशत खरीदी पूर्ण कर चुके 122 केंद्रों को बंद किया गया

जिले के 92 प्रतिशत किसान बेच चुके, 666.06 करोड़ का भुगतान हुआ

जिले के 92 प्रतिशत किसान बेच चुके, 666.06 करोड़ का भुगतान हुआ

हरदा। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य लगभग पूर्णता को है। अब तक 92 प्रतिशत किसान गेहूं बेच चुके हैं। शासन द्वारा इनके खातों में 666.06 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के 43855 हजार किसानों ने गेहूं बेचने का पंजीयन कराया है। खाद्य विभाग के अनुसार अब तक ४०४६९ किसानों से समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से ४९०६७८ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इसमें से ४३८९५७ मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है। किसानों से खरीदे गए गेहूं के गोदामों में पहुंचने के बाद उनके खातों में सीधे भुगतान किया जा रहा है। खाद्य विभाग के अनुसार अब तक 6६६.०६ करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में हो चुका है। इसी तरह जिले के 13 केंद्रों पर समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति क्विंटल पर चना खरीदी की जा रही है। जिले में 9557 किसानों ने समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। अब तक इसमें से ४०८३ किसानों से ९५१४ मीट्रिक टन चना खरीदा जा चुका है। इसमें से ८७५७ मीट्रिक टन चना का परिवहन हो चुका है। एआरसीएस अखिलेश चौहान के मुताबिक चना बेचने वाले किसानों को करीब 9 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
1103 किसानों के बिल बने
एआरसीएस चौहान ने बताया कि तकनीकी खामियों की वजह से जिन किसानों के बिल नहीं बने थे उनके बिल बन गए हैं। ऐसे 1103 किसानों के बिल बनाए गए हैं। फिलहाल 34 पर खरीदी चल रही है। जिले के 122 केंद्रों पर लक्ष्य अनुरूप खरीदी होने से इन्हें बंद किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो