script

चैक पोस्ट पर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता, अफसर निगरानी कर रहे

locationहरदाPublished: Apr 04, 2020 08:49:56 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

हंडिया चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवान।

चैक पोस्ट पर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता, अफसर निगरानी कर रहे

हंडिया चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवान

पत्रिका टीम हरदा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बाहरी लोगों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया रहा है। इसके लिए जिले की सीमा पर पोखरनी, मोरगढ़ी, हंडिया, टेमागांव एवं छिदगांव मेल में चैक पोस्ट बनाए गए हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं एसपी मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने की कार्रवाई में सख्ती किए जाने के बाद इन चैक पोस्टों पर तैनात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा बगैर अनुमति के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। तीनों एसडीएम व एसडीओपी भी यहां निगरानी रख रहे हैं। विशेष अनुमति से आने वाले लोगों की चैक पोस्ट पर मौजूद चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इंदौर मेंं संक्रमण का खतरा बढऩे के बाद हंडिया चैक पोस्ट पर ज्यादा सर्तकता बरती जा रही है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने हंडिया थाना प्रभारी एसएस बघेल को सख्त निर्देश दिए हैं कि इंदौर, देवास एवं अन्य जिले से आने वाले किसी भी पैदल यात्री, दोपहिया या चारपहिया वाहन चालक को किसी भी स्थिति में जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। ना ही जिले से किसी को बाहर जाने की अनुमति रहेगी। थाना प्रभारी बघेल ने बताया कि खाद्य सामग्री लेकर आने वाले लोडिंग वाहनों को ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। इसी प्रकार टेमागांव, मोरगढ़ी, पोखरनी एवं छिदगांव मेल चैक पोस्ट पर भी दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो