scriptआखिर डीपीसी ने बच्चों से क्या कराया ऐसा कि वे भी रह गए हतप्रभ | After all, what did DPC do to children so that they too were shock | Patrika News

आखिर डीपीसी ने बच्चों से क्या कराया ऐसा कि वे भी रह गए हतप्रभ

locationहरदाPublished: Feb 10, 2020 08:20:25 pm

Submitted by:

Rahul Saran

-डीपीसी ने किया शाला का निरीक्षण,-विद्यार्थियों से अंग्रेजी में लिखवाई एप्लीकेशन

Teachers arriving late at Hardua School, two issued show cause notices ...

हरडुआ स्कूल में देरी से पहुंच रहे शिक्षक, दो को कारण बताओ नोटिस जारी …

खिरकिया। जिला परियोजना समन्वयक डॉ आरएस तिवारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला चारुवा में चल रही कक्षा आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षा का अवलोकन किया गया। कक्षा छटवीं में छात्राओं से गणित विषय पर चर्चा और सवाल पूछे गए। कक्षा सातवीं में अंग्रेजी में एप्लिकेशन, संस्कृत में आवेदन लिखने के लिये बच्चों का कहा गया। माध्यमिक शाला में 276 में से 259 बच्चों की उपस्थिति पर शिक्षक महेश तिवारी की प्रशंसा की गई। छात्राओं के हित में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में इतनी बड़ी दर्ज संख्या में इतनी बड़ी उपस्थिति बहुत कम देखने को मिलती है। उन्होंने शिक्षकों को कक्षा पांचवी व आठवीं की तैयारी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। शाला का लक्ष्य 90 प्रतिशत निर्धारित करते हुए कक्षा पांचवी के लिये कैलाशचंद्र साकल्ले व सीमा भारद्वाज को जवाबदारी दी। एकीकृत शाला का सम्पूर्ण प्रभार माध्यमिक शिक्षिका संगीता दशोरे को सौंपने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को एक-एक कॉपी देकर प्रतिदिन प्रश्न बैंक पर बच्चों से काम कराया। प्रतिदिन उनके कार्यों की जांच कर पुन: जो कमियां दिखें उन पर परीक्षा तक लगातार काम कराया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो