scriptराजस्व बढ़ने के बाद भी सुविधाओं को तरस रहे रेल यात्री | After struggling to grow revenue passenger rail services | Patrika News

राजस्व बढ़ने के बाद भी सुविधाओं को तरस रहे रेल यात्री

locationहरदाPublished: Sep 23, 2015 11:18:00 pm

रेलवे
के राजस्व में प्रतिदिन हजारों का योगदान देने वाला खिरकिया रेल्वे स्टेषन सुविधाओ
को लेकर तरस रहा है

Harda photo

Harda photo

खिरकिया। रेलवे के राजस्व में प्रतिदिन हजारों का योगदान देने वाला खिरकिया रेल्वे स्टेषन सुविधाओ को लेकर तरस रहा है। रेल्वे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते कई परेशानी उठानी पड़ रही है।


जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, सुविधाघर, प्रतीक्षालय, प्रकाश व्यवस्था, टीन शेड जैसी कई व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं होने के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर रूककर टे्रनों का घंटों इंतजार करना महंगा पड़ रहा है। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैै। कई बार अधिकारियों द्वारा स्टेशन के दौरा निरीक्षण किया जाता है। नागरिकों, सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हे समस्याओं से अवगत कराया जाता है, लेकिन केवल आश्वासन या फिर अपने अधीनस्थों को निदेेüश दे दिए जाते हैं।

खिरकिया, सिराली और खंडवा की किल्लौद तहसील का एकमात्र रेलवे स्टेशन होने के बावजूद भी सुविधाओं की वृद्धि करने मे रेलवे विभाग द्वारा कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

शेड की लंबाई कम
यात्री दबाव के आगे दोनों प्लेटफार्म पर टीन शेडों की लंबाई कम पड़ जाती है। ऎसे मे यात्रियों को यहां-वहां सिर छिपाना पड़ता है। जानकारी के अनुसार शेड की लंबाई महज 20-20 मीटर है। जब यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो शेड खचाखच भर जाता है। ऎसे मे यात्रियों को आसपास पेड़ों के नीचे खड़ा रहना पड़ता है।

असुविधाएं भी पसरी
स्टेशन पर टीन शेड की कम लंबाई के अलावा कई अव्यवस्था पसरी हुई है। प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर एक मात्र शौचालय है, जिसकी नियमित साफ-सफाई के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रहा है। स्टेशन पर जल स्टैंड बंद पडे हुए हंै, जिससे पानी के लिए यात्रियों को भटकना पड़ता है।

डी ग्रेड का दर्जा प्राप्त
तीन तहसीलों का भार ढोने वाले इस स्टेशन को डी ग्रेड का दर्जा प्राप्त है। यात्री संख्या, राजस्व मे इजाफा होने के बाद भी स्टेशन के ग्रेड में सुधार नहीं हुआ है। खिरकिया से लगे हुए उप स्टेशन कुड़ावा, भिरंगी सहित अन्य स्टेशनों की श्रेणी भी डी है।

प्रतिदिन 1400 यात्री
जानकारी अनुसार स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 1400 यात्री यात्रा करते हंै। इनमे 900 सामान्य, 60 से 70 यात्री आरक्षित टिकट लेते हंै। शेष प्रतिदिन अप डाउन करते हैं, जिनके पास मासिक टिकट होता है। स्टेशन का 60 से 70 हजार रूपए प्रतिदिन का राजस्व होता है। मोटा राजस्व देने के बाद भी सुविधाओं में वृद्धि नहीं की जा रही है। डीआरएम द्वारा भी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं मे कमी पायी थी, जिन्हे शीघ्र दुरूस्त कराने के लिए निर्देशित किया था।

सुविधा वृद्धि के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं। समय-समय पर कमियों के संबंध मे अधिकारियों को अवगत करा दिया जाता है। पीएल चौहान स्टेशन अधीक्षक, खिरकिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो