scriptअगहन महोत्सव में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया | Aghan Festival focused on promoting education | Patrika News

अगहन महोत्सव में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया

locationहरदाPublished: Nov 29, 2016 08:12:00 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

नीमगांव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित

Aghan Festival

Aghan Festival

हरदा. नीमगांव स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर में मंगलवार को विश्नोई समाज का अगहन महोत्सव का समापन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से सामाजिक लोगों ने हवन यज्ञ किया। इसके बाद आचार्य संत डॉ. गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री जाम्भाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का वाचन किया। कथा के बाद समाज की सभा आयोजित की गई, जिसमें आचार्यश्री सहित मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के पदाधिकारियों और विभिन्न प्रांतों से आए समाज के लोगों ने अपनी बात रखी। आयोजन में मुख्य अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य गुरुदेव सहित अन्य ने संबोधित किया। अतिथियों ने कहा कि सभी बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज पवित्र होगी और पारस पत्थर के रूप में उदाहरण बनेगी। मालूम हो अगहन महोत्सव 25 नवंबर से शुरू हुआ था। जिसमें प्रतिदिन हवन और जाम्भाणी हरिकथा आयोजित की गई।
परीक्षा में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया :
मंदिर परिसर में आयोजित की गई जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को महोत्सव के समापन पर पुरस्कृत किया गया। परीक्षा संयोजक पूनम पवार ने बताया कि बच्चों ने परीक्षा एवं रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिन्हें जम्भेश्वर युवा मंडल की ओर से प्रोत्साहित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो