scriptसब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम तैयार | All junior national kabaddi competition | Patrika News
हरदा

सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम तैयार

नेहरू स्टेडियम पर दूसरे दिन भी आयोजित हुई चयन प्रक्रिया

हरदाJan 18, 2019 / 10:40 pm

sanjeev dubey

patrika

All junior national kabaddi competition

हरदा. बिहार में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए प्रदेश की टीम का चयन दूसरे दिन शुक्रवार को भी किया गया। नेहरू स्टेडियम पर खिलाडिय़ों ने कबड्डी के गुर बताते हुए अपना स्थान सुनिश्चित किया। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्पर्धा में शामिल होने वाली टीम के चयन के दौरान बालक व बालिका वर्ग के 245 खिलाडिय़ों ने कबड्डी के गुर दिखाए। मप्र अमेच्योर कबड्डी संघ द्वारा संचालित एवं जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय चयन प्रक्रिया के बाद बालक-बालिका वर्ग की टीम घोषित की गई। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामजीवन गोदारा ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। खासी जद्दोजहद के बाद चयन समिति प्रमुख मोहन चौहान व पतिराज सिंह बघेल ने दोनों वर्ग के 12-12 खिलाडिय़ों का चयन किया। प्रदेश की टीम 19 जनवरी को सुबह पटना के लिए रवाना होगी। चयन प्रक्रिया के दौरान मप्र अमेच्योर कबड्डी संघ के सचिव श्रीकृष्ण लक्कड़, जगदीश शर्मा, शानू यादव, सुंदरलाल विश्नोई, गिरजाशंकर राजपूत, सुरेश बघेल, अखिलेश अवस्थी मुबारक शाह, रामनिवास जाट, संदीप विश्नोई, बृज जानी, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रदेश की टीम में इनका हुआ चयन
बालक वर्ग
प्रमोद विश्नोई, सचिन गौड़, अश्विन गौड़, निशांत करसा, साहिल बाथम, आयुष गौड़, झलक, अखिल राजपूत, जयंत भारी, अरुण इवने, गौतम विश्नोई व शुभम।
बालिका वर्ग
निधि राणा, सूरज भदौरिया, राखी गौड़, सुनिधि रैकवार, मुस्कान शर्मा, किरण गाडेकर, संध्या बजरिया, मोनिका सोलंकी, अंजली यादव, उर्मिला सिंह, खुशबू यादव व ज्योति भाटी।
प्रतियोगिता में आए बच्चे तीन बजे तक भूखे रहे
आलमपुर. गांव में चल रहे आनंद उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्राम दूधकच्छ, पानतलाई, छिदगांव, आलमपुर माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, 100 एवं 200 मीटर दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं माध्यमिक के बच्चों द्वारा हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। किंतु प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को दोपहर 3 बजे तक भोजन नहीं दिया गया। इसके चलते वे शिक्षकों के पास जाकर भूख लगने की शिकायत करते रहे। बाद में भोजन के पैकेट बांटे गए, लेकिन वह भी कम पड़ गए। भोजन बनाने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्हें २०० बच्चों के हिसाब से पैकेट बनाने के लिए कहा गया था, किंतु बच्चों की संख्या बढ़ गई। इस वजह से भोजन में देरी हुई है। इसके अलावा जिस मैदान पर प्रतियोगिताएं कराई गईं वहां पर एक भी बैनर नहीं लगाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो