हरदा

हमारे भी महापुरुषों की प्रतिमाएं शहर में लगाएं

– अजाक्स कार्यालय में अजाक्स संघ ने विभिन्न मुद्दे उठाए

हरदाJan 20, 2019 / 09:45 pm

बृजेश चौकसे

Place our statues of great men in the city

हरदा. अजाक्स कार्यालय में रविवार को मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष अजय कुमार डहेरिया ने बताया कि बैठक में अजाक्स चला गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने, अंबेडकर मांगलिक एवं आदिवासी मांगलिक भवन के लिए भूमि आंवटन का मांग पत्र, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित करने, आदिवासी महापुरुषों का स्टेच्यू हरदा में एवं खिरकिया में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने, १४ अपै्रल को बाबा साहब की जयंती एवं उत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कृत और निबंध, प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पूनमचन्द्र घाटे, हीरालाल गोहिया, बालाराम आहके, आरके अखंडे, नितिन वर्मा, कुलदीप कलोशिया, सुखराम बामने, विजय मेहरा, रामविलास सांवरे आदि मौजूद थे।
लॉ कॉलेज खोलने की मांग
हरदा. शहर में शासकीय एलएलबी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर समाजसेवी राजेंद्र माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि जिले के विद्यार्थियों को लॉ की पढ़ाई के लिए आसपास के जिलों में जाना पड़ रहा है, जिसमें उन्हें काफी परेशानियां होती हैं। माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक को ज्ञापन देकर शहर में लॉ कॉलेज खोलने की मांग की।

Home / Harda / हमारे भी महापुरुषों की प्रतिमाएं शहर में लगाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.