scriptमंडी में उपज की नीलामी निरस्त कराकर दूसरे किसान को बेची | Auction in the market was canceled and sold to another farmer | Patrika News

मंडी में उपज की नीलामी निरस्त कराकर दूसरे किसान को बेची

locationहरदाPublished: May 15, 2020 08:29:03 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को कराया भुगतान

मंडी में उपज की नीलामी निरस्त कराकर दूसरे किसान को बेची

प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को कराया भुगतान

खिरकिया. स्थानीय कृषि उपज मंडी में उपज बेचने आए किसान ने नीलामी निरस्त कराकर दूसरे किसान को अधिक कीमत में बेच दी। इसकी जानकारी लगने पर प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को उपज का भुगतान कराया। ग्राम भोजूढाना निवासी एक ही नाम के दो कृषक रामसिंह द्वारा अपनी उपज क्रमश: 20 एवं 10 क्विंटल ट्राली में भरकर बेचने के लिए मंडी में लाई गई थी। यहां पर 3900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में चना उपज की नीलामी के बाद मंडी में ही मौजूद एक अन्य कृषक रामनिवास खोरे निवासी जयमलपुरा द्वारा उसी उपज को 4100 रूपए क्विंटल में खरीदने की बात किसानों से कही। इसके बाद किसान मंडी से अपनी नीलामी निरस्त कराकर ट्राली वापस ले गए। ट्राली निरस्त होने पर मंडी निरीक्षक राजेन्द्र मालू व दल द्वारा पीछा किया गया। नगर में एक स्थान पर ट्राली को खाली कराना पाया। उन्होंने एसडीएम वीपी यादव को सूचना दी। एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह को मौके पर भेजा गया। मौके पर मौजूद विके्रता कृषक एवं खरीदार कृषक के बयान लेकर पंचनामा बनाया गया। कार्रवाई के डर से खरीदार कृषक ने पहले तो उपज खरीदने से ही इंकार कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों उपज का तौल कराकर कृषकों को भुगतान कराया गया। गौरतलब है कि मंडी निरीक्षक की सजगता से यह मामला उजागर हुआ। मंडी से किसानों को गुमराह कर अपने साथ ले जाना एवं बाहर उपज खाली कराना गंभीर मामला है। यदि प्रशासन द्वारा भुगतान नहीं कराया तो किसानों को चपत भी लग सकती थी।
इनका कहना है-
मौके पर पहुंचकर कृषकों से बयान लेकर पंचनामा बनाया गया है। पंचनामा प्रतिवेदन एसडीएम को प्रेषित किया जाएगा।
कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार खिरकिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो