स्लीपर और एसी कोच में मौजूद रहेंगे टीटीई
जानकारी के अनुसार, पहले दिन उक्त ट्रेन करीब 12 मिनट लेट आई, वहीं कुछ यात्रियों के नहीं चढ़ पाने पर लोगों ने चैन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। जिस पर आरपीएफ द्वारा दो यात्रियों को थाने ले जाया गया। बताया जाता है कि रेलवे प्रशासन ने डाउन रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन को टेन नंबर 11127 भुसावल से कटनी तक एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में शुरू किया है। जिसमें यात्रियों को स्लीपर और एससी कोच की भी सुविधा दी गई है। पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 स्लीपर श्रेणी, 5 कुर्सीयान, 2 एसएलआरडी सहित कुल 12 कोच रखे गए हैं। भुसावल से यह ट्रेन सुबह 11.10 बजे रवाना हुईथी। जो विभिन्न छोटे स्टेशनों पर रुकती हुई हरदा रेलवे स्टेशन पर करीब 5.12 बजे आई। जबकि इसका समय 4.58 बजे का है। किंतु वह 12 मिनट लेट आई। ट्रेन की सभी बोगियों में यात्रियों की संख्या थी। वहीं स्लीपर और एसी में टीटीई भी मौजूद थे।
सुबह 12.18 बजे आएगी ट्रेन
ट्रेन के पहले दिन हरदा रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की से 14 यात्रियों ने 900 रुपए की विभिन्न रेलवे स्टेशनों टिकट खरीदी। पैसेंजर ट्रेन के दोबारा शुरू होने से यात्रियों में खुशी है। उक्त ट्रेन नंबर 11158 कटनी से भुसावल के लिए 2 अपे्रल की रात 11.50 बजे कटनी से प्रारंभ होगी। जो टिमरनी सुबह 11.02 बजे आएगी। इसके बाद 11.28 बजे हरदा और 12.18 बजे खिरकिया पहुंचेगी।