scriptएसी बसों में 250 की जगह वसूले 300 रुपए, बस ऑपरेटर पर लगाया जुर्माना | bus fare latest news | Patrika News

एसी बसों में 250 की जगह वसूले 300 रुपए, बस ऑपरेटर पर लगाया जुर्माना

locationहरदाPublished: Nov 12, 2018 12:18:58 pm

Submitted by:

pradeep sahu

बसों में यात्रियों से ज्यादा किराया वसूली हुई

bus fare latest news

एसी बसों में २5० की जगह वसूले ३०० रुपए, बस ऑपरेटर पर लगाया जुर्माना

हरदा. त्यौहार के दौरान हर बार की तरह इस मर्तबा भी यात्रियों को बस संचालकों की लूटखसोट का शिकार होना पड़ा। इंदौर जाने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूली की गई। कई यात्रियों को तो सीट भी नहीं मिली। उन्हें खड़े रहकर यात्रा करनी पड़ी। हलांकि आरटीओ ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस ऑपरेटर पर जुर्माना लगाया है। गौरतलब है कि किसी भी त्यौहार के पहले इंदौर से यहां आने वाली बसों में ज्यादा किराया वसूली होती है। इसी तरह त्योहार के बाद जब लोग बड़ी संख्या में लौटते हैं तो उन्हें यहां भी इसी तरह की लूटखसोट का शिकार होना पड़ता है। रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस बस स्टंैड पर इसी तरह का नजारा देखने को मिला। इंदौर जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में बस स्टैंड पर मौजूद थे। इस रूट की बस के आते ही बस स्टैंड पर यात्रियों की फजीहत शुरू होने लगी। बस खड़ी होते ही सीट संभालने के लिए भीतर जाने की होड़ मची। इस दौरान बाहर खड़ा बस का स्टॉफ यात्रियों से निर्धारित 170 के बजाए 200 रुपए किराया वसूल रहा था। इस पर भी सीट देने मिलने की उम्मीद नहीं रही। यात्रियों को मजूबरी में 150 किमी का सफर खड़े रहकर करने को राजी होना पड़ा। बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियों भी बैठाई गई। यही हाल एसी कोच बसों में भी रहे। इन बसों के यात्रियों से भी 250 के बजाए 300 रुपए किराया लिया गया। यात्री प्रशांत कुशवाह, महेंद्र राजपूत, सचिन सूरमा आदि ने बताया कि हर बार त्योहार आते ही इसी तरह लूटखसोट मचती है। त्योहार पर हर हाल में घर पहुंचना लोगों की मजबूरी रहता है। बस स्टाफ इसी बात का फायदा उठाते हुए ज्यादा किराया वसूलता है।
परिसर में बैठने को नहीं थी जगह- बस स्टैंड परिसर के अधिकांश हिस्से पर अतिक्रमण होने से यहां यात्रियों को बैठने की जगह भी नहीं मिली। उन्हें खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ा। परिसर में दुकानों का सामान तथा हाथठेले खड़े होने से यह स्थिति बनी। अन्य वाहन भी बेतरतीब खड़े होने से दिनभर परेशानी रही। इधर, रेलवे स्टेशन पर त्योहार के चलते रविवार को रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की खासी भीड़ रही। खिड़की पर लंबी कतार में लगने के बाद उन्हें टिकट मिल सका। दोपहर में जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा भीड़ रही।
इनका कहना है…
&ज्यादा किराया वसूली की शिकायत मिली थी। बस स्टैंड पहुंचकर जांच की गई। एक बस ऑपरेटर पर पांच हजार रुपए जुर्माना किया गया।
राकेश अहाके, जिला परिवहन अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो