script

परिवहन नहीं होने से दिन भर बंद रही चना खरीदी

locationहरदाPublished: Jun 02, 2020 08:30:54 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

-एसडीएम ने शाम को कराई शुरू

परिवहन नहीं होने से दिन भर बंद रही चना खरीदी

परिवहन नहीं होने से दिन भर बंद रही चना खरीदी

टिमरनी. कृषि उपज मंडी में सेवा सहकारी समिति बाजनिया द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीदी की जा रही है। मंगलवार को चने का परिवहन नहीं होने से खरीदी बंद कर दी गई। समिति प्रबंधक रमेश ठाकुर ने बताया कि परिवहन नहीं होने से लगभग 11 हजार चने की बोरियां रखी है। परिवहन ठेकेदार द्वारा मात्र 2-3 गाड़ी भेजी जा रही है। इससे समय से परिवहन नहीं होने से चना सूख रहा है। वजन में घटती आने से समिति को नुकसान होगा। मंडी में सुबह से 70 चने की ट्रालियां बिकने आई थी। किसानों से शिकायत मिलने पर भाजपा नेता सुनील दुबे ने एसडीएम को परिवहन नहीं होने पर चना खरीदी बंद होने की जानकारी दी। दुबे ने कहा कि परिवहनकर्ता की लापरवाही से चना खरीदी नहीं हुई। किसान दिनभर परेशान रहें। इसके बाद एसडीएम ने परिवहनकर्ता से चर्चा कर परिवहन शुरू कराया। इसके बाद शाम को खरीदी शुरू हो सकी।
————-
शराब पीने से मना किया तो खाया जहर, मौत
खिरकिया. परिजनों द्वारा शराब पीने से मना करने पर युवक ने जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि परिजनों द्वारा शराब पीने से मना करने पर बृजेश पिता रामाधार कोरकू 23 वर्ष निवासी गोपालपुरा ने जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर एवं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो