scriptसीबीएसई परीक्षा परिणाम- रंग लाई बच्चों की लगन और मेहनत, सफलता पर झूमे | Children's hard work and hard work brought success | Patrika News

सीबीएसई परीक्षा परिणाम- रंग लाई बच्चों की लगन और मेहनत, सफलता पर झूमे

locationहरदाPublished: Jul 13, 2020 09:18:23 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

– जिल के चारों स्कूलों में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीबीएसई परीक्षा परिणाम- रंग लाई बच्चों की लगन और मेहनत, सफलता पर झूमे

सीबीएसई परीक्षा परिणाम- रंग लाई बच्चों की लगन और मेहनत, सफलता पर झूमे

हरदा/खिरकिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुए। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही बच्चों, पालकों और शिक्षकों ने तत्काल बोर्ड की वेबसाइट ओपन की। जिले में सीबीएसई मान्यता प्राप्त चारों स्कूलों के विद्यार्थियों की लगन और मेहनत काम आई। परीक्षा परिणाम आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। उनके शिक्षक व अभिभावकों के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बच्चों का मुंह मीठा कराके उज्ज्वल भविष्य की कामना की /
संस्कार विद्यापीठ के परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
संस्कार विद्यापीठ में अध्ययनरत सोडलपुर निवासी छात्रा राधिका भाटी ने कॉमर्स संकाय में 93 प्रतिशत, मयूरी सोलंकी ने 91 प्रतिशत एवं शेखर विश्नोई ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में खिरकिया की पाली शर्मा ने 90 प्रतिशत एवं हेमंत बांके ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्कार विद्यापीठ का कॉमर्स एवं साइंस दोनों ही संकायों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
केंद्रीय विद्यालय के संचित ने बनाए 94.4 प्रतिशत
जिला मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष विद्यालय का रिजल्ट 86.66 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष विद्यालय में अध्ययनरत सभी १२ विद्यार्थी उतीर्ण रहे। छात्र संचित पिता सुरेन्द्र अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत, अंजली नरवरिया ने 84.6 एवं अनुज शुक्ला ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सेंटमेरी स्कूल के शिवा ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक
हरदा के सेंट मैरी को एड स्कूल में कक्षा 12 वीं में अध्ययरत 96 विद्यार्थियों में से 88 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। कॉमर्स संकाय में शिवा अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, मुस्कान जैन ने 94.8 प्रतिशत एवं तोरल पटेल ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में उत्कर्ष राठौर ने 89 प्रतिशत, प्रियांशी राठौर ने 88.6प्रतिशत एवं प्रनव प्रतापसिंह राजपूत ने 88.4प्रतिशत अंक हासिल किए।
शत प्रतिशत रहा नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम
चारुवा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के दो संकायों में दर्ज सभी 41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 5 विद्यार्थियों ने टॉप 3 में स्थान बनाया। इसमें गणित संकाय के देवेश पिता रमेश आंजने एवं हर्ष पिता रामविलास राजपूत ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान संकाय के शुभम पिता ओमप्रकाश राठौर एवं गणित संकाय के विवेक पिता रामकृष्ण गौर ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा शिवानी पिता मंगेश पीपल्दे ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र देवेश ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो