scriptशास्त्रीय संगीत-गजलों ने देर रात तक बांधा समां | Classical music-gazale tied till late night | Patrika News

शास्त्रीय संगीत-गजलों ने देर रात तक बांधा समां

locationहरदाPublished: Jan 01, 2018 10:46:00 am

Submitted by:

pradeep sahu

नए साल की पूर्व संध्या पर संगीत कार्यक्रम में दी कलाकारों ने प्रस्तुतियां

Classical music-gazale tied till late night

Classical music-gazale tied till late night

हरदा. आज के आधुनिक युग में शास्त्रीय संगीत से दूर हो रहे लोगों को हर साल की तरह इस वर्ष भी बीती रात को रन्हाई मार्ग पर स्थित युसूफ बाबा के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में इससे रुबरु कराया गया।नए साल की पूर्व संध्या पर हुए आयोजन में क्षेत्रीय के साथ-साथ बाहर के कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुतियां दीं। लोगों ने देर रात तक बैठकर शास्त्रीय संगीत और गजलों का आनंद लिया। कार्यक्रम आयोजक युसूफ बाबा, अशोक जैन, हरिराम गुर्जर ने बताया कि शास्त्रीय संगीत हमारे देश की पुरानी संस्कृति है। नए साल की पूर्व संध्या पर संगीत कार्यक्रम में दी कलाकारों ने प्रस्तुतियां । इसे कायम रखने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले 15 सालों से संगीत कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस बार भी बुरहानपुर के गोराटा गांव के तुकाराम पाटिल, हरदा के मयूर शर्मा, दीनानाथ मालवीय, सियाराम गौर मसनगांव, सत्यनारायण जोशी खूदिया, विजय व्यास लोलांगरा ने शास्त्रीय विभिन्न रागों को सुमधुर प्रस्तुति दी। वहीं मयूर शर्मा ने वो जो हममें-तुममें करार था, वो तुम्हें याद है कि नहीं…गजल की शानदार प्रस्तुति दी। नए साल की पूर्व संध्या पर संगीत कार्यक्रम में दी कलाकारों ने प्रस्तुतियां । तुकाराम ने मराठी लावणी और अन्य भजनों का गायन कर देर रात तक समां बांधा। मंच का संचालन प्रो. अजातशत्रु ने किया। कार्यक्रम में उद्योगपति खालिद खान, पूर्वराजस्व मंत्री कमल पटेल, प्रकाशचंद्र वशिष्ठ, साजिद खान आदि मौजूद थे।
तेली की सराय व जोगा किला में मनाया साल का आखरी दिन
हडिया. ऐतिहासिक तेली की सराय व नर्मदा के मध्य बने जोगा के किले पर साल के अंतिम दिन रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्कूली बच्चों ने भी स्टाफ के साथ पहुंचकर मस्ती की। इस मौके पर लोगों ने इन स्थलों पर भोजन का लुफ्त भी उठाया। इसके साथ ही लोगों ने नर्मदा घाटों पर स्नान कर रिद्धनाथ व सिद्धनाथ महादेव मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किए।

ट्रेंडिंग वीडियो