सीएम,मंत्री के आदेश बेअसर,माफिया नर्मदा से रात में निकाल रहा है रेत
हरदाPublished: May 26, 2023 08:25:39 pm
हरदा। रेत के अवैध खनन का गढ़ बन चुकी नर्मदा और जिले की प्रतिबंधित खदानों से रात के अंधेरे में बेखौफ पोकलेन,जेसीबी से रेत निकालना से माफिया जरा भी परहेज नहीं कर रहा है। उसे न तो सीएम के निर्देश का खौफ है और न ही कृषि मंत्री चेतावनी का कोई असर दिख रहा है। माफिया बारिश में मोटा मुनाफा कमाने के लिए दिन रात रेत उलीचने में लगा है। रात में पोकलेन,दिन में पनडूब्बी रेत निकाल रही हैं। वहीं अफसर रात में कार्रवाई से परहेज कर रहे हैं। जिससे छीपानेर और हंडिया के आसपास रातभर पोकलेन,जेसीबी,डंपर चल रहे हैं। अफस


CM, Minister's orders ineffective, mafia is extracting sand from Narmada at night
किसने क्या कहा था
सीएम की दो टूक:
रहटगांव में 19 अप्रेल को सीएम लाडली बहना सम्मेलन में आए थे। इसमें नर्मदा में पोकलेन से रेत खनन का मामला उठा। उन्होंने कलेक्टर ऋषि गर्ग,एसपी संजीव कंचन और कमिश्नर श्रीमन शुक्ला को मंच पर बुलाया। साथ ही यह संकल्प दिलाया कि वे नर्मदा में हो रहे अवैध खनन को हर हाल में रोकेंगे। मशीन चलाने और अवैध खनन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लिए हुए प्रशासनिक अफसरों को यह भी चेताया था कि इस काम में यदि कोई बड़े से बड़ा जनप्रतिनिधि भी शामिल हो तो उस पर भी ठोस कार्रवाई करें,लेकिन नर्मदा में अवैध पर रोक लगाएं।