तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बसा गांव झपनादेह। ग्राम पंचायत पटलदा के इस गांव की जनसंख्या 800 है। यहां गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी भी होने लगी है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों, सरपंच, सचिव को इससे अवगत कराया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस कारण गांव के लोग नाले का गंदा पीकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
स्कूल में भी नहीं है पेयजल की व्यवस्था
शासकीय प्राथमिक शाला सपना के प्रधान पाठक अमृत यादव ने बताया कि शाला में 42 बच्चे हैं। जिनको समय पर मध्यान भोजन भी दिया जाता है। लेकिन स्कूल में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण बच्चे घर जाकर पानी पीते हैं। ऐसे में कई बार बच्चे लेट भी हो जाते हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला सपना के प्रधान पाठक अमृत यादव ने बताया कि शाला में 42 बच्चे हैं। जिनको समय पर मध्यान भोजन भी दिया जाता है। लेकिन स्कूल में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण बच्चे घर जाकर पानी पीते हैं। ऐसे में कई बार बच्चे लेट भी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन की सस्ती पढ़ाई का खुलासा-जानिये डॉक्टर बनने के बाद क्या होता है स्टूडेंट का भविष्य ग्राम झपनादेह में पानी की समस्या है तो तुरंत टीम भेजकर ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी।
-एसके पंवार, ईई पीएचई
-एसके पंवार, ईई पीएचई