बारिश में बिगड़े अवैध कॉलोनियों के हालात,हर गली में कीचड़ और गंदा पानी
हरदाPublished: Jul 30, 2023 04:32:08 pm
हरदा.बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा परेशानियां अवैध कॉलोनियों के लोगों को हो रही है। सस्ती कीमत में प्लॉट लेकर फंसे लोगों को बरसात के दिनों में चार माह आवागमन में सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। ऐेसी कॉलोनियों हर गली में पानी का भराव होने से कीचड़ और मच्छर,बदबू की भरमार है। घर से बाहर निकलते ही पहला कदम कीचड़ पानी रखना होता है। बरसात के दिनों में फल,सब्जी,दूध,अखबार,ऑटो वाले भी मौसम खुला रहने पर ही आते हैं,जिससे परेशानी और बढ़ जाती है।


Conditions of illegal colonies deteriorated in the rain, mud and dirty water in every street
शहर में 35 वार्ड हैं। इनमें करीब 80 हजार की आबादी रहती है। नगर सीमा के इन वार्डों में 30 अवैध कॉलोनियां हैं। इनमें करीब 35 हजार लोग रहते हैं। इनमें से ज्यादातर कॉलोनियों में आने जाने के लिए पक्की रोड नहीं है। पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं हैं। पीने के साफ पानी की अभी कई जगह सुविधा नहीं है। रात में स्ट्रीट लाइट के इंतजाम नहीं हैं। कई लोगों ने प्लॉट ले रखें हैं,जिनमें 4 माह बरसाती पानी भरा रहता है,जो कई बीमारियों का कारण बनता है।