scriptकिसान अध्यादेश व फसल बीमा विसंगतियों को लेकर कांग्रेसियों ने बजाई थाली | Congressmen played plate over crop insurance discrepancies | Patrika News

किसान अध्यादेश व फसल बीमा विसंगतियों को लेकर कांग्रेसियों ने बजाई थाली

locationहरदाPublished: Sep 22, 2020 10:04:28 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

किसान अध्यादेश व फसल बीमा विसंगतियों को लेकर कांग्रेसियों ने बजाई थाली

किसान अध्यादेश व फसल बीमा विसंगतियों को लेकर कांग्रेसियों ने बजाई थाली

खिरकिया. केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए किसान अध्यादेश एवं फसल बीमा 2019 के भुगतान विसंगति को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल एवं पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में रैली निकाली। छीपाबड़ चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया। इसके बाद पटेल कॉम्प्लेक्स में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंवार ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश को काला कानून बताया। पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने बीमा राशि में हुई विसंगतियों को लेकर कहा कि ये लड़ाई की शुरुआत है, यदि किसानों के सम्मान के लिए हमें दिल्ली तक जाना पड़ा तो भी हम इस लड़ाई को लड़ेंगे। पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि केंद्र सरकार जो अध्यादेश ला रही है वह कृषि क्षेत्र को निजी हाथों में देने की योजना है। इसके परिणाम भयानक होंगे। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्यामसिंह राजपूत, बद्री पटेल और रमेश पटेल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
थाली बजाते हुए पहुंचे तहसील कार्यालय, सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नगर में रैली के रूप में नारे लगाते व थाली बजाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बीमा राशि की विसंगतियों को शीघ्र दूर करने एवं किसान अध्यादेश को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष रिंकू पगारे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्यामसिंह राजपूत, पुरषोत्तम कोठारी, असलम पठान, नागु पटेल, पदमाकर पटेल, आकाश चन्द्रवंशी, मो. इस्माइल, रामकृष्ण आंजने, विष्णु मोरी, लोकेश जायसवाल, शैतान पटेल, दीपक पटेल, प्रेम पटेल, साबिर खान, मनोज बघेल, नितिन जैन, मंजीत बघेल, कमलेश राजपूत, देवेंद्र राजपूत, वीरू राजपूत, प्रवीण पाटिल, चम्पालाल ठाकुर आदि मौजूद थे।
प्रीमियम जमा करने के बाद नहीं मिली फसल बीमा राशि
रहटगांव. तहसील क्षेत्र के कई किसानों को बैंकों में केसीसी के माध्यम से प्रीमियम जमा करने के बाद भी फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है। कासरनी के किसानों ने बीमा राशि नहीं मिलने पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों ने बताया कि उनकी कृषि भूमि नारायणपुरा कारसनी में है। बैंकों द्वारा केसीसी पर बीमा प्रीमियम की राशि काटी गई है, लेकिन उन्हें बीमा राशि नहीं मिली। कुछ किसानों की बीमा राशि कम आई है। कई किसान बीमा राशि से छूट गए हैं। उन्होंने वंचित किसानों को बीमा राशि दिलाने की मांग की है। इस दौरान पूनम राजपूत, संतोष मालविया, रत्नेश गुर्जर, संदीप गेदर, अनिल बागरे, गजाधर फुलरे, रामविलास बागरे आदि किसान मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो