scriptContractors are not found by searching for road construction in villag | गांवों में रोड बनाने ढूंढे से नहीं मिल रहे ठेकेदार,3 से 6 बार तक बुलाए चुके टेंडर | Patrika News

गांवों में रोड बनाने ढूंढे से नहीं मिल रहे ठेकेदार,3 से 6 बार तक बुलाए चुके टेंडर

locationहरदाPublished: Sep 08, 2023 09:05:29 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre


हरदा. जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अफसरों को गांव में सड़कें बनवाने के लिए ठेकेदार ढूंढे से नहीं मिल रहे हैं। कुछ सड़कों को बनवाने और मरम्मत के लिए विभाग 3 से 6 बार तक टेंडर बुला चुका है,लेकिन ठेकेदार बिल्कुल रुचि नहीं ले रहे हैं। ठेकेदारों की अरुचि का कारण अफसर खुलकर नहीं बता पा रहे हैं। इधर बारिश में कई गांवों में रोड की हालत खस्ताहाल होने से लोगों को तहसील और जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों तक आने जाने में बेहद परेशानी हो रही है।

 गांवों में रोड बनाने ढूंढे से नहीं मिल रहे ठेकेदार,3 से 6 बार तक बुलाए चुके टेंडर
Contractors are not found by searching for road construction in villages, tenders have been called for 3 to 6 times
बरसात के दौरान जिले के तीनों विकासखंड में कई सड़कों की हालत खराब है। कई जगहों पर विभाग ने नई रोड बनाना प्रस्तावित किया है तो कहीं पर रिपेयरिंग होना है। चुनावी साल को देखते हुए विभाग खराब हो चुकी सडक बनाने और मरम्मत के लिए बार-बार टेंडर कॉल कर रहा है,लेकिन ठेकेदारों के आगे नहीं से लोग परेशान हो रहे हैं। बारिश में बच्चे स्कूल आने जाने में और बीमार तथा प्रसूताओं को अस्पताल तक सुरक्षित लाने के दौरान जान का खतरा बढ़ रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.