स्थानीय जिला अस्पताल में पिछले एक साल से सीटी स्कैन की सुविधा बंद होने से गंभीर बीमारियों के मरीजों एवं दुर्घटना के घायलों को जांच कराने के लिए बाहर परेशान होना पड़ रहा है। पत्रिका ने गत 20 मार्च को जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं, मरीज परेशान शीर्षक से खबर का प्रकाशन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। वहीं नागरिकों की गुहार कलेक्टर ऋषि गर्ग तक पहुंचाई थी। उन्होंने रोगियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से शीघ्र सीटी स्कैन स्थापित कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर गर्ग के प्रयासों से बुधवार को आधुनिक सीटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल आ गई। ट्रक में रखी इन मशीनों को जेसीबी के माध्यम से उतारकर सीटी स्कैन कक्ष तक पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में आई आधुनिक सीटी स्कैन मशीन वास्को हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड जयपुर एवं स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाएगी। लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत की यह मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त है और हाई क्वालिटी रेजूलेशन की इमेज दे सकेगी।
यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से होगा किरायेदारों का वेरिफिकेशन, मकान मालिकों को किया अलर्ट
इंजीनियर अनिल सेन ने बताया कि नई सीटी स्कैन मशीन अनुबंध कंपनी द्वारा बैंगलुरु से भेजी गई है। जिस तीन दिन में फिट कर देंगे। मशीन का इंस्टॉलेशन व अन्य व्यवस्थाएं भोपाल के वरिष्ठ इंजीनियर द्वारा आकर की जाएगी। लगभग दस दिनों में मशीन शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि जिला अस्पताल में शुरू होने वाली सीटी स्कैन मशीन की सुविधा का लाभ जिले के आयुष्मान कार्ड धारक को मुफ्त एवं अन्य आमजन को इस जांच के लिए लगभग बाजार दर से कम खर्च पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।