scriptनलों में आ रहा मटमैला व बदबूदार पानी | Dirty and smelly water coming in the tubes | Patrika News

नलों में आ रहा मटमैला व बदबूदार पानी

locationहरदाPublished: Jul 04, 2020 09:07:30 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

दूषित पानी बन रहा बीमारियों का कारण

नलों में आ रहा मटमैला व बदबूदार पानी

नलों में आ रहा मटमैला व बदबूदार पानी

खिरकिया. जल आवर्धन से योजना के तहत नगर में किए जाने जल वितरण में पानी की शुद्धता पर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों द्वारा पानी को दूषित बताया जा रहा है, जो बीमारियों का कारण बन रहा है। जल आवर्धन के फिल्टर प्लांट से व्यवस्थित तरीके से पानी फिल्टर नहीं हो पा रहा है। इससे पानी को पीने योग्य नहीं बताया जा रहा है। नगर के वार्ड क्रमांक 12 के रहवासियों ने इसकी शिकायत की है। वार्ड के मनीष बैरागी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मटमैला, दूषित एवं बदबूदार पानी आ रहा है। इससे सर्दी खांसी की शिकायत हो रही है। लोग बीमार हो रहे हंै। बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जल आवर्धन योजना के तहत लाए जाने वाले बैकवाटर के पानी को शुद्ध करने के लिए नगर परिषद द्वारा छीपाबड़ में करोड़ों खर्च कर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया गया है, जहां से पानी को फिल्टर कर सप्लाई किया जाता है। लेकिन इस प्लांट से पानी का फिल्टर ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर नागरिकों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है।
इनका कहना
वार्ड की पाइप लाइन में कुछ खामियों के कारण इस प्रकार पानी प्राप्त हो रहा होगा। पानी की जांच कराई जाएगी। पानी की गुणवत्ता में सुधार कराया जाएगा।
एआर सांवरे, सीएमओ, नपं खिरकिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो