scriptजिले का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक, 11 मरीज और स्वस्थ हुए | District recovery rate exceeds 90 percent, 11 patients become healthy | Patrika News

जिले का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक, 11 मरीज और स्वस्थ हुए

locationहरदाPublished: Aug 08, 2020 09:57:38 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 14 हुई

जिले का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक, 11 मरीज और स्वस्थ हुए

जिले का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक, 11 मरीज और स्वस्थ हुए

हरदा। कोविड केयर सेंटर पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा एवं कोविड केयर सेंटर टिमरनी से शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि जिनमें वार्ड क्रमांक 13 टिमरनी निवासी 30 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्रमांक 4 टिमरनी निवासी 27 वर्षीय पुरुष, ग्राम सौताड़ा टिमरनी निवासी 22 वर्षीय पुरुष ग्राम धौलपुर कला टिमरनी निवासी 30 वर्षीय पुरुष, ग्राम बिल्लौद टिमरनी निवासी 25 वर्षीय महिला, ग्राम लोनी खिरकिया निवासी 45 वर्षीय महिला, मानपुरा हरदा निवासी 36 वर्षीय महिला, गढ़ीपुरा हरदा निवासी 24 वर्षीय पुरुष, उड़ा हरदा निवासी 28 वर्षीय पुरुष, नर्सिंग वार्ड हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष एवं कुलहरदा निवासी 35 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। डॉ. नागवंशी ने बताया कि हरदा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का स्वस्थ होने का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने स्वस्थ हुए मरीजों को 7 दिनों तक होम क्वॉरंंटीन रहने की सलाह दी। मरीजों को आवश्यक दवाईयां एवं काढ़ा भी दिया गया।
शहर में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज और बढ़े, संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 14 हुई
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में आ गया है। हालांकि शहर में शनिवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन इससे अधिक संक्रमितों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 14 हो गई। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि शनिवार को 123 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें एम्स भोपाल से 3 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 110 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही। वहीं जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से 10 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में राजधानी कॉलोनी हरदा निवासी 26 वर्षीय पुरुष, उड़ा हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरुष एवं इन्द्रलोक कॉलोनी हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष शामिल है। शनिवार को 243 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए 5518 में से 5197 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। 321 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 14 है। 204 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 3 हजार 114 व्यक्तियों को क्वॉरंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ संस्थाओं में संचालित फीवर क्लिनिक में 58 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो