हरदाPublished: Jan 01, 2023 09:41:10 pm
Mahesh bhawre
हरदा। जिले की छीपाबड़ थाना क्षेत्र में साल के पहले ही दिन एक अज्ञात मां अपने 15 दिन के नवजात को मोरगढ़ी गांव भवरदी रैय्यत के बीच करीब पुलिया के पास सुनसान रास्ते पर छोड़ गई। चरवाहे ने उसके रोने की आवाज सुनी। इसके बाद सरपंच को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद आशा कार्यकर्ता के साथ नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अब पुलिस नवजात की मां को खोज रही है।